1 मार्च, रायपुर। रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत ने राजधानी के हर वार्ड में पानी की समस्या पर सवाल उठाए हैं। विधानसभा में उप मुख्यमंत्री अरुण साव से उन्होंने सवाल किया कि राजधानी रायपुर के 70 वार्डों में से कोई ऐसा वार्ड बता दें जहां पानी की समस्या ना हो ? राजेश मूणत के सवाल के जवाब में मंत्री अरुण कुमार साव ने जवाब तो नहीं दिया परंतु इतना जरूर कहा कि पूरी राजधानी में जो पाइपलाइन बिछाई गई है वह स्वीकृत ड्राइंग के अनुसार बिछाई गई है और कहीं भी कोई ओवरलैपिंग नहीं हुई है
1 मार्च, रायपुर। माननीय मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विधायक राजेश मूणत ने उन्हें चैलेंज किया की आप 70 वार्डों में से जिस वार्ड में भी कहें अधिकारियों के सामने जिस मोहल्ले में कहें आपको ओवरलैपिंग दिखा दूंगा। जल जीवन मिशन योजना के लिए रायपुर नगर निगम से कोई स्वीकृति या प्रमाण पत्र नहीं लिया गया है और 411 करोड़ खर्च करने के बाद भी किसी भी वार्ड में 24 घण्टे पानी नहीं मिल रहा है। विधायक मूणत ने विधानसभा में यह भी जानकारी दी कि पुराना फिल्टर प्लांट 87 एमएलडी पानी सप्लाई करता था और नया फिल्टर प्लांट जो 145 एम पानी सप्लाई करने के लिए बना है उसके बावजूद भी पानी की समस्या का निराकरण राजधानी रायपुर के किसी वार्ड में नहीं हो रहा है |
1 मार्च, रायपुर. विधानसभा में सवालों के जवानों से मंत्री किस तरह बचते हैं और किस तरह पूछे गए सवालों की जगह दूसरे तरह के जवाब देकर विधानसभा की कार्यवाही में जवाब देने की औपचारिकता पूरी करते हैं | विधानसभा में प्रश्न काल के दौरान विधायकों द्वारा लगाए गए सवालों का जवाब गलत तरीके से दिया जाता है और जब संबंधित विधायक विधानसभा में पुनः सवाल करते हैं कि उन्हें जवाब सही नहीं मिला है तो मंत्री महोदय द्वारा कहा जाता है कि आपको जो चाहिए हम आपको उसका जवाब लिखित में पहुंचा देंगे। यह पहुंचा देने वाली प्रक्रिया अगर सही है तो फिर विधानसभा में प्रश्न काल की जरूरत ही क्या है । इसलिए होना यह चाहिए कि जिस किसी विधायक ने अगर सवाल लगाया है तो उसका सही जवाब उसे विधानसभा में ही मिलना चाहिए |