copyright

सहकारी बैंक कोटा एवं रतनपुर में खातेदार किसानो को राशि नहीं मिलने को लेकर विधायक अटल श्रीवास्तव ने जिलाधीश को पत्र लिखा।

 




Bilaspur. जिला सहाकारी बैंक मर्यादित शाखा कोटा एवं रतनपुर के खातेदार किसान भाईयों को बैंक में जमा राशि आवश्यकता होने पर मांग अनुरूप उन्हें प्राप्त नहीं हो पा रही है। किसानों ने कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव से अपनी समस्या बताई, कोटा विधायक ने कलेक्टर जिला बिलासपुर जो कि वर्तमान में जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के प्राधिकृत अधिकारी भी है को पत्र लिखकर खाता धारको को मांग अनुरूप राशि प्रदान करने एवं बैंक की शाखा में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निवेदन किया है। 

 




अटल श्रीवास्तव ने पत्र में लिखा है कि वैवाहिक कार्य इलाज एवं कृषि कार्य हेतु आवश्यकता पड़ने पर मांग अनुरूप राशि प्राप्त नहीं होने पर निराशा हो रही है, वह बैंक में भुगतान प्राप्त के समय प्रतिक्षारत रहने पर छाया पानी सहित मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। विधायक ने पत्र लिखकर समस्या का निराकरण हेतु आग्रह किया है। 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.