बिलासपुर, 25 फरवरी। तहसील के अंतर्गत सकर्रा उप तहसील घोषित। कलेक्टर अवनीश शरण ने उप तहसील खोलने जारी किए आदेश। विधायक धरमजीत सिंह के प्रयासों से खुला उप तहसील। 7 पटवारी हलकों के 25 ग्रामों के किसानों और ग्रामीणों को होगा लाभ। अब उन्हें लंबी दूरी तय कर संकरी आने की जरूरत नहीं।