बिलासपुर 27 फरवरी। नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर और पार्षदों के शुक्रवार को होने वाले शपथ ग्रहण के कार्ड नहीं बंटे।
बिलासपुर 27 फरवरी। नतीजतन नगर निगम और जनसम्पर्क विभाग के पीआरओ अब शपथ समारोह के कार्ड सोशल मीडिया में वायरल कर सबसे उपस्थिति का आग्रह कर रहे हैं। सवाल यह उठ रहा कि फिर आख़िर ये कार्ड किसलिए छपवाए गए हैं? चर्चा है कि क्या इतने बड़े प्रशासनिक अमले के पास इन आमंत्रण कार्ड को बंटवाने के लिए कोई इंतजाम नहीं हैं?
बिलासपुर 27 फरवरी।सीजीडीएनए के ऑफिस में कॉल कर भाजपा के लोगो ने ही कॉल कर पूछा कि जब गणमान्य नागरिकों को अभी तक कार्ड ही नही भेजा गया है तो फिर कार्ड छपवाया ही क्यो गया था?