बिलासपुर. ये आश्चर्य करने वाली बात है कि 10 अरब 51 करोड़ 94 लाख 8 हज़ार के बजट वाले बिलासपुर नगर निगम के पास स्ट्रीट लाइट खरीदने के पैसे नहीं है. हालत ये है की अगर कहीं से कोई कंप्लेन आती है तो जो लाइट जल रही उसे निकल कर ख़राब लाइट से बदल दिया जाता है. कम्प्लेनर को निगम के तरफ से ये जवाब दिया जाता है कि लाइट नई लाइट के लिए स्टॉक नहीं है. अगर किसी रसूखदार ने फ़ोन किया तब उस एरिया की लाइट्स को सही लाइट से बदल दिया जा रहा है.