बिलासपुर. नेहरू चौक स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र वैधशाला में बीस नवम्बर से पांच दिवसीय निशुल्क पाइल्स ( बवासीर ), फिशर ( मलद्वार का छीलना) एवं फिस्टुला ( भगंदर) जाँच एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा. चिकित्सा शिविर नवंबर को सुबह 11 बजे से 4 शाम बजे तक होगा. शिविर में चिकित्सा परामर्श हेतु फ़ोन नंबर 07752-41224, 455551, 45552, 86028-11002 एवं व्हाट्सप्प नंबर 86028-11002पर संपर्क कर रजिस्ट्रेशन जरूर कराएं.
शल्यतंत्र चिकित्सा विज्ञान के जनक महर्षि सुश्रुत द्वारा वर्णित छारसूत्र प्रक्रिया ( शल्यक्रिया) मलद्वार के रोग पाइल्स ( बवासीर ), फिशर ( मलद्वार का छीलना ), फिस्टुला( भगंदर) के ईलाज हेतु उत्कृष्ट प्रक्रिया है. इस चिकित्सा का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इससे मलद्वार के रोगों की पुनरावृत्ति ( दोबारा रोग) की संभावना नहीं होती.
बवासीर में क्या न खाएं
अनूप देश के पशु-पक्षियों ( हंस, चकवा, कोयला, पक्षी आदि) के मांस, मछली, तिल की खली, दही, पिसा हुआ गुरु ( गरिष्ट) अनाज, उड़द की दाल, क़रीर ( नया बांस ) मटर, बेल फल, कद्दू, पोई का साग, पका हुआ आम, कमलकन्द, सभी विष्टम्भी एवं गरिष्ट भोजन