बिलासपुर. पुराने बस स्टैंड में हुए राहुल सिंह चौहान के कत्ल की गुत्थी कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस नहीं सुलझा पाई है, वहीं पुलिस की नाकामी को लेकर स्वर्गीय राहुल सिंह चौहान के परिजन सोमवार को बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे इस दौरान बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला स्व राहुल सिंह चौहान की पत्नी और उनके बच्चे से उनका हालचाल जाना।
वही स्व राहुल सिंह चौहान की पत्नी ने विधायक से कहा की इतने दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस उनके पति के हत्यारे को अब तक पकड़ नही पाई हैं। जिसपर सुशांत शुक्ला ने कहा की ये एक दुखद घटना है उन्होंने कहा राहुल की हत्या के मामले में वो पुलिस से संपर्क में है, पुलिस कुछ संदेहियों से पूछताछ कर रही है।
सुशांत शुक्ला ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा की मृतक का परिवार मुझसे मिलने आया है, मैं पुलिस विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर वास्तविक स्थिति की जानकारी लूंगा और आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने कहा जायेगा। विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा की नशे के गिरफ्त में आए लोग ऐसी वारदात को अंजाम दे रहे है। जिनपर प्रहार करने की आवश्यकता है।