copyright

Chhattisgarh Exclusive : चिराग प्रोजेक्ट में गड़बड़ी करने वाले अधिकारी अभी भी बने हुए पद पर, मंत्री ने की थी कार्रवाई....अब ले लिया U-turn

 





रायपुर. छत्तीसगढ़ की चिराग परियोजना में गड़बड़ी के मामले में सरकार ने यू टर्न लिया है. दरअसल, राज्य की चिराग योजना में प्लेसमेंट एजेंसी के मध्यम से काम रहे दो अफसरों को हटाने के फैसला लिया गया था. जिस पर अब तक अमल नहीं किया गया है.इन अफसरों के खिलाफ गड़बड़ी करने की शिकायत है. जो की एक आरटीआई के माध्यम से उजागर हुई थी. इनके खिलाफ बीजेपी सोशल मीडिया सेल की प्रदेश कार्यकारणी की सदस्य शांतनु सिन्हा ने शिकायत की थी. जिसके आधार पर मंत्री राम विचार नेताम ने तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. 





जिन अफसरों पर कार्रवाई की गई थी उनके नाम स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर मयूर गुप्ता और राजेश कुमार सिंह हैं. इस न्यूज़ वेबसाइट से बातचीत में मंत्री राम विचार नेताम ने स्टाफ की कमी का हवाला देते हुए कहा, उनके खिलाफ लिखित कार्रवाई की गई थी. लेकिन अभी स्टाफ की कमी होने के कारण उनकी जरुरत है.









Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.