copyright

कांग्रेस पूर्व एल्डरमैन पर मामला दर्ज, आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

 



Bilaspur. पूर्व एल्डरमैन श्याम लाल चांदनी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज हुआ है. सिंधी कॉलोनी निवासी वर्षीय रुक्मिणी बजाज ने बताया की श्याम लाल चांदनी, उसकी बहु और श्याम लाल का भाई उसके छोटे बेटे जीतेन्द्र बजाज को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे. वो २ साल से न्याय के लिए भटक रही थी लेकिन मामला दर्ज नहीं किया जा रहा था. अब जा कर सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है .



पीड़ित परिवार नें बताया कि मृतक छोटे बेटे जीतेन्द्र बजाज के वैवाहिक जीवन मे कांग्रेस के पूर्व एल्डरमैन श्याम लाल चंदानी कि दखल अंदाजी इतनी थी कि जिसको लेकर रोज विवाद होता है.इसको लेकर जीतेन्द्र मानसिक रूप से प्रताड़ित था. बहु कि माँ रानी बाई चन्दनानी और उसका बेटा धीरज और श्याम लाल चंदानी सब मिलकर जीतेन्द्र को इतना प्रताड़ित किए कि उसने 16 जुलाई 2022 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया.


मृतक जीतेन्द्र नें कई बार आपने भाइयो के मोबाइल पर मैसेज भी भेजा जिसमे प्रताड़ना देने कि बात कही गयी है. आत्महत्या के बाद न्याय के लिए मृतक कि माँ नें पुलिस के उच्च अदिकारियों को कई आवेदन दी,लेकिन कांग्रेस कि सरकार मे एल्डरमैन रहे श्याम लाल चंदानी नें अपनी ऊँची पहुंच के चलते, जाँच को प्रभावित किया ठन्डे बस्ते मे डाल दिया. आखिरकार दो साल बाद जीतेन्द्र कि पुण्यतिथि यानि 16/07/24 को मामला दर्ज हुआ.






पूर्व एल्डरमैन श्याम लाल चंदानी का गोवा ट्रिप :-

मृतक के परिवार वालों नें बताया कि कांग्रेस के पूर्व एल्डरमैन श्याम लाल चंदानी और मृतक कि पत्नी 29 मई 2024 को फ्लाइट से गोवा घूमने गए थे, जिनका टिकट उन्हें मिला है जिसका पीएनआर नंबर एक है और सीट भी आजु बाजु है . दरअसल जब दोनों फ्लाइट मे बैठे थे तब मृतक का कोई परिचत भी इस फ्लाइट में सफर कर रहा था, उसने चुपके से दोनों के फोटो निकाल लिए.







Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.