copyright

टीम त्रिलोक श्रीवास एवं धर्म जागृति मंच, सर्वसेन समाज छ.ग. ने किया हिंदू नव वर्ष शोभायात्रा का जबरदस्त स्वागत

 




टीम त्रिलोक श्रीवास एवं धर्म जागृति मंच, सर्वसेन समाज छ.ग. ने किया हिंदू नव वर्ष शोभायात्रा का जबरदस्त स्वागत, हिंदू सनातन नव वर्ष प्रारंभ के शुभ अवसर पर हिंदू नव वर्ष आयोजन समिति के तत्वाधान में आयोजित विशाल शोभायात्रा का प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी टीम त्रिलोक श्रीवास, धर्म जागृति छत्तीसगढ़ एवं सर्वसेन समाज छत्तीसगढ़ ने श्री त्रिलोकचंद श्रीवास के मार्गदर्शन में सिटी कोतवाली के पास आतिशबाजी, पुष्प वर्षा एवं साफा मिष्ठान वितरण कर जबरदस्त स्वागत किया, इस अवसर पर श्री त्रिलोक चंद श्रीवास ने कहा कि टीम त्रिलोक श्रीवास एवं धर्म जागृति मंच एवं सर्वसेन समाज छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में विगत 25 वर्षों से लगातार बिलासपुर में निकलने वाले सभी समाज के रैली जुलूस शोभा यात्रा का भव स्वागत किया जाता है ,इसी तारतम्य में आज हिंदू नव वर्ष शोभायात्रा का ऐतिहासिक स्वागत किया गया है, आज ही के दिन हिंदू नव वर्ष प्रारंभ होता है ,नवरात्र का भी प्रारंभ होता है चेटी चंद्र गुड़ी पड़वा भी  होता है समस्त सनातनी समाज सहित पूरे देश और विश्व में आज उत्साह का माहौल है, भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का भी उद्घाटन इस वर्ष हुआ है ,इसलिए सब तरफ  अभूतपूर्व वातावरण है ,उन्होंने भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राघवेंद्र सरकार से  भारत वर्ष, पूरे विश्व में शांति सुख समृद्धि और प्रेम का वातावरण हो ऐसा कामना किया है, इस अवसर पर श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास सहयोगियों के मंच पर लोकसभा प्रत्याशी श्री देवेंद्र यादव पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश बाजपेई आशीष शुक्ला अरविंद दीक्षित अधिवक्ता निरुपमा बाजपेई महेश दुबे टाटा मनीष अग्रवाल मनीष शुक्ला राकेश तिवारी सुनील शुक्ला अभिनव पाठक रतु मिश्रा भी पहुंचकर अपनी उपस्थिति प्रदान किया, इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री त्रिलोक श्रीवास के साथ पंडित नवल किशोर शर्मा महेश मिश्रा मोहन जायसवाल सुरेंद्र श्रीवास संतोष श्रीवास दीपक नादम राहुल अग्रवाल लक्ष्मी श्रीवास विनय श्रीवास पंडित जितेंद्र शर्मा जीतू मयंक वर्मा संजय श्रीवास शुभम श्रीवास चरण सिंह राज पार्थ  ओमप्रकाश शर्मा संजय तिवारी अधिवक्ता श्री सुरेश गौतम राजू कश्यप अजय गुप्ता मनीष भट्ट ठाकुर प्रदीप सिंह सुरेश यादव राहुल श्रीवास आशु केवट फूलचंद सारथी दीपक श्रीवास हर्ष कश्यप अनुराग यादव मनोज गढ़वाल  जनक राजू पांडे गौरव पांडे अधिवक्ता जैकी वैष्णव अमन साहू हरि वर्मा दुर्गेश पटेल अरविंद शर्मा भानु शर्मा नवदीप शर्मा ब्रह्मदेव सिंह ठाकुर नवीन चंद्र दुबे मनोज शुक्ला अमित दुबे राज गोरे  निखिल श्रीवास पंकज श्रीवास मनोज ठाकुर नंदू गुप्ता ठाकुर पवन सिंह नरेश लालपुरे राकेश चौहान सोनू श्रीवास आनंद पांडे  राजा पांडे सुभाष साहू अनिल कश्यप गोविंदा यादव, आशीष यादव प्रशांत मिश्रा आर एस कश्यप अशोक बजाज मोंटी प्रतीक तिवारी अमन श्रीवास दीपक यादव आकाश सोनी कमल सोनी डीपी तिवारी जाजू सोनी भरत जर्यनी दलहरण श्रीवास सहित सैकड़ों जन उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.