copyright

महतारी वंदन योजना को लेकर महिलाओं में उत्साह, पूर्व एल्डरमैन एवं भाजपा नेता मनीष अग्रवाल बोले- मोदीजी ने किया नारी शक्ति के परिश्रम का सम्मान

  





मोदी की गारंटी, छत्तीसगढ़ राज्य सरकार महतारी वंदन योजना, महिला बहनों के लिए परिश्रम का सम्मान, छोटी-छोटी ख्वाहिशें नहीं रहेगी अधूरी महतारी वंदन योजना महिलाओं में उत्साह,

  महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिले इस उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही महतारी वंदन योजना 5 फरवरी से विधिवत लागू की गई जिसके फॉर्म 20 फरवरी तक विभागीय तौर पर भरे जा रहे हैं। योजना के अंतर्गत पत्र विवाहित महिलाओं को ₹1000 प्रति माह डीवीटी के माध्यम से दिया जावेगा।




 माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारा दिया था हमने ही बनाया है हम ही सवारेंगे। एक महिला जब मजबूत होती है तब एक परिवार सवरता है परिवार सवरन से समाज सवरता है और समाज के संवरने से राज्य सवरता है। 

मोदी जी की महतारी वंदन योजना की गारंटी को छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी ने प्रारंभ कर महिलाओं के परिश्रम का सम्मान करते हुए उन्हें सम्मान स्वरूप स्नेह राशि भेंट की जाएगी।

   महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ की महिलाओं के सम्मान का प्रतीक है छत्तीसगढ़ की परंपरा रही है कि यहां की बेटियों को आगाघ स्नेह और सम्मान दिया जाता है ।बेटियों का हर घर में विशेष स्थान होता है तीज त्यौहार में भेंट स्वरूप राशि बहनों और बेटियों को भेंट की जाती है। छत्तीसगढ़ सरकार ने भी महतारी वंदन योजना के नाम से प्रदेश की लाखों महिलाओं को सालाना ₹12000 देने का निर्णय लिया और इस योजना लागू भी किया। महिलाओं में खासा उत्साह है महिलाओं के विश्वास की जीत इस योजना को दर्शाती है अब उनकी छोटी-छोटी ख्वाहिश है अधूरी नहीं रहेगी महिलाओं को इस योजना ने उम्मीद की एक ऐसी किरण दी है जिससे उनके आगे की राह प्रशस्त होगी।

  बिलासपुर के प्रत्येक वार्ड क्षेत्र में विशेष कर स्लम क्षेत्र की महिला बहनों के द्वारा योजनाओं का फॉर्म उत्साह के साथ भरा जा रहा है योजनाओं को क्रियान्वित करते विभागीय नियमानुसार क्षेत्र के माता बहनों का सहयोग भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी भी उपस्थित हो कर रहे हैं।

        

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.