रायगढ़। MLA ओपी चौधरी ने रविवार को भी जनदर्शन लगाया। जिसकी जानकारी X में पोस्ट कर बताया, आज कार्यालय रायगढ़ में जनदर्शन के तहत क्षेत्र की देवतुल्य जनता से भेंट कर संवाद किया। प्राप्त शिकायतों और समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए शीघ्र ही समस्याओं का विधिसम्मत निदान सुनिश्चित किया जाएगा। आपकी समस्याओं का त्वरित निदान मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है।