copyright

केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने खेलो इंडिया नेशनल ट्राइबल गेम्स के ’मशाल गौरव यात्रा’ वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया



 गौरेला पेंड्रा मरवाही, 21 जनवरी 2026/ आवास एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री भारत सरकार  तोखन साहू ने जिला प्रवास के दौरान आज कलेक्ट्रेट परिसर से ’खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स’ के व्यापक प्रचार-प्रसार और आम लोगों को इससे जोड़ने के लिए पहुँचे ’मशाल गौरव यात्रा’ वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। 







साथ ही ’खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स’ के शुभंकर ’मोर वीर’ का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक मरवाही श्री प्रणव कुमार मरपच्ची, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री समीरा पैकरा, उपाध्यक्ष राजा उपेंद्र बहादुर सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गौरेला श्री मुकेश दुबे, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद पेंड्रा श्री राकेश जालान, कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार खिलारी, जिला पंचायत सीईओ श्री मुकेश रावटे, अपर कलेक्टर श्री अमित बेक सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में ’खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स’ का प्रथम संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष आयोजन के व्यापक प्रचार-प्रसार और आम लोगों को इससे जोड़ने के लिए ’मशाल गौरव यात्रा’ वाहन पूरे प्रदेश का भ्रमण कर नागरिकों को खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स के महत्व की विस्तृत जानकारी प्रदान कर रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
content://com.whatsapp.provider.media/item/c3877cfc-ac4a-420a-b403-abbe10652ccd content://com.whatsapp.provider.media/item/7eceb051-7fa2-4c59-b61b-4a5d53ada0f9