मझगांव (कोटा): ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित “मझगांव प्रीमियर लीग” का भव्य समापन हुआ। इस गौरवशाली अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू शामिल हुए। यह पहली बार था जब इस दुर्गम जनजातीय क्षेत्र में कोई केंद्रीय मंत्री ग्रामीणों के बीच पहुँचा, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल रहा।
30 गांवों की एकजुटता और खेल का जुनून
इस प्रतियोगिता ने क्षेत्रीय सीमाएं तोड़कर एकता की मिसाल पेश की। इसमें कोटा विधानसभा की 15 ग्राम पंचायतों और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले की 15 ग्राम पंचायतों की कुल 30 टीमों ने हिस्सा लिया।
मंत्री जी ने स्वयं प्रदान किया प्रथम ईनाम
समापन के अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री तोखन साहू ने खेल भावना की सराहना करते हुए विजेता टीम (ग्राम केन्दा) को स्वयं अपने हाथों से ₹31,000 की प्रथम पुरस्कार राशि और ट्रॉफी भेंट की। इसके साथ ही उन्होंने मझगांव गांव के विकास के लिए ₹5 लाख देने की महत्वपूर्ण घोषणा भी की।
*"खिलाड़ियों के साथ खड़े हैं प्रधानमंत्री मोदी जी"*
खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए श्री तोखन साहू ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के खेल प्रेम का भावुक उदाहरण दिया।
श्री साहू ने कहा कि "आज देश का खिलाड़ी अकेला नहीं है। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए स्वयं उनसे जाकर मिलते हैं और जीत की बधाई देते हैं। जब कोई खिलाड़ी पदक जीतता है, तो प्रधानमंत्री जी स्वयं फोन कर बात करते हैं और उनका मनोबल बढ़ाते हैं। खेल में हार-जीत से ज्यादा महत्वपूर्ण है कि आपने मैदान में क्या सीखा।"
*कला और संस्कृति का भव्य स्वागत*
केन्दा से मझगवा तक नागरिकों ने मंत्री जी का पलक-पावड़े बिछाकर स्वागत किया। स्थानीय जनजातीय कलाकार श्री रवि पैकरा ने मंत्री जी की एक शानदार पेंटिंग बनाई थी, जिसे उन्होंने स्वयं मंत्री जी को भेंट की।
*प्रतियोगिता के परिणाम एक नजर में*
* प्रथम पुरस्कार: ₹31,000 (ग्राम केन्दा) – मंत्री जी द्वारा स्वयं प्रदत्त
* द्वितीय पुरस्कार: ₹16,000 (ग्राम आमाडांड)
* तृतीय पुरस्कार: ₹8,000 (ग्राम सोनबचरवार)
* चतुर्थ पुरस्कार: ₹5,000 (ग्राम केन्दाडांड)
*गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति*
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मोहित जायसवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान, निरंजन पैकरा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा, उपेन्द्र बहादुर, स्वामी कृष्णा पन्नाचार्य, लखन पैकरा, मनोज गुप्ता, गोलू राठौड़, गजानंद श्रीवास और रवि पैकरा सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।


