रायपुर, 24 जनवरी 2026.माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त, दूरदर्शी और युवा-केन्द्रित नेतृत्व में आयोजित रोजगार मेले के 18वें चरण का आयोजन देशभर के 45 स्थानों पर एक साथ किया गया।
यह कार्यक्रम युवाओं की प्रतिभा, परिश्रम और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका का जीवंत उदाहरण बनकर सामने आया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी ने वर्चुअल माध्यम से देशभर के कुल 61,656 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर भी इस राष्ट्रीय आयोजन का एक प्रमुख केंद्र रहा, जहाँ केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री श्री तोखन साहू कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
ग्रुप केन्द्र, सीआरपीएफ, रायपुर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी ने रोजगार को मिशन मोड में लाकर युवाओं के आत्मविश्वास, सामर्थ्य और सपनों को नई दिशा दी है। उन्होंने कहा कि यह पहल युवाओं की क्षमता और भारत के उज्ज्वल भविष्य पर प्रधानमंत्री जी के अटूट विश्वास को दर्शाती है।
साहू ने रोजगार मेला के माध्यम से नियुक्ति प्राप्त करने वाले युवाओं की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सफलता मेहनत, अनुशासन और संकल्प का प्रतिफल है। उन्होंने सभी नवनियुक्त युवाओं एवं उनके परिवारजनों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए गौरव का क्षण है।
उन्होंने जानकारी दी कि रायपुर केंद्र में कुल 411 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 25 युवाओं को केंद्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू ने स्वयं मंच से नियुक्ति पत्र प्रदान किए। ये सभी युवा सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ सहित विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र बलों एवं विभागों में अपनी सेवाएं देंगे।
अपने संबोधन में साहू ने कहा कि रोजगार मेला यह सिद्ध करता है कि आज युवा शक्ति देश की सबसे बड़ी पूंजी है, और यही शक्ति आने वाले वर्षों में भारत को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी।
इस अवसर पर शालिन, आईपीएस, आईसीजी, सीआरपीएफ, अजय कुमार सिंह, उप महानिरीक्षक, सीआरपीएफ, दुर्गा भवानी राजनाला, उप महानिरीक्षक (चिकित्सा), सीआरपीएफ तथा अजय कुमार सिंह, कमांडेंट, सीआरपीएफ विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में केंद्रीय सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारी, नवनियुक्त युवा, उनके परिजन एवं मीडिया प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।


