copyright

केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने बिलासपुर में जनदर्शन किया, मुंगेली में अखंड नवधा रामायण एवं पथरिया में राज्य स्तरीय ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता में हुए शामिल

 



बिलासपुर/मुंगेली/पथरिया. छत्तीसगढ़केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री  तोखन साहू ने अपने संसदीय क्षेत्र बिलासपुर स्थित निज कार्यालय में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में सहभागिता की। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के नागरिकों से प्रत्यक्ष संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा जनहित से जुड़े विषयों के शीघ्र एवं प्रभावी निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 




मंत्री  साहू ने कहा कि जनदर्शन जनप्रतिनिधि और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का सशक्त माध्यम है, जिससे शासन की योजनाओं का लाभ समयबद्ध रूप से आमजन तक पहुँचाया जा सकता है।


इसके पश्चात श्री साहू ग्राम नवागांव घुठेरा, जिला मुंगेली में आयोजित अखंड नवधा रामायण समारोह में सम्मिलित हुए। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम के पावन नामस्मरण और नवधा भक्ति पर आधारित ऐसे आयोजन समाज में आध्यात्मिक चेतना, नैतिक मूल्यों और सामाजिक एकता को सुदृढ़ करते हैं। उन्होंने आयोजन से जुड़े सभी श्रद्धालुओं एवं आयोजकों को इस सांस्कृतिक एवं धार्मिक परंपरा को जीवंत बनाए रखने के लिए शुभकामनाएं दीं।


दिन के उत्तरार्ध में केंद्रीय मंत्री ग्राम बरछा, विकासखंड पथरिया में आयोजित राज्य स्तरीय ओपन ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ग्रामीण अंचलों में आयोजित खेल प्रतियोगिताएं युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करती हैं तथा उनमें अनुशासन, टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास करती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने और प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करने की प्रेरणा देते हैं।


श्री साहू ने जनसेवा, आध्यात्मिक-सांस्कृतिक चेतना और खेल गतिविधियों के माध्यम से समग्र सामाजिक विकास के प्रति केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया और कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य की प्राप्ति में समाज के प्रत्येक वर्ग की सक्रिय सहभागिता आवश्यक है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
content://com.whatsapp.provider.media/item/c3877cfc-ac4a-420a-b403-abbe10652ccd content://com.whatsapp.provider.media/item/7eceb051-7fa2-4c59-b61b-4a5d53ada0f9