copyright

प्रेम सेवा परिवार के द्वारा जया किशोरी का नानी बाई का मायरा कथा एवं भजन का आयोजन, मिनोचा कॉलोनी कथा स्थल में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़



बिलासपुर।  प्रेम सेवा परिवार द्वारा मिनोचा कॉलोनी में आयोजित विश्व विख्यात कथा वाचक जया किशोरी के नानी बाई का मायरा भजन गायन में आज दूसरे दिन भी मिनोचा कॉलोनी में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और भक्ति गीतों में जमकर झूमे।


 आज मायरो कथा का अंतिम दिन है। केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, परिवार सहित भजन कीर्तन सुनने पहुंचे। जया किशोरी ने आज की कथा में बतायाकी ठाकुर महाराज ने कैसे नरसिंह जी मेहता के लिए मायरा भेजने की तैयारी कराई। उन्हें निमंत्रण मिला तो नरसिंह जी के पास मायरा भेजने के लिए कुछ नहीं था।


 टूटी हुई बैलगाड़ी में कपड़े लंगोट और तुंबा भरकर मायरा भेजने की तैयारी करने लगे। लोग उनके आसपास के लोग भी उसे समय उनसे दूरी बनाने लगे। 11 जनवरी को आज कथा भजन का अंतिम दिन है। केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू,प्रदेश शासन के पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल, बिलासपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक,सुशांत शुक्ला ,








अटल श्रीवास्तव, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल, अनेक जनप्रतिनिधि ने आज प्रख्यात कथा वाचक जया किशोरी के मायरो कथा का श्रवण पान किया। 

 जया किशोरी ने नानी बाई का मायरो कथा एवं भजन में कहा है कि भक्ति का मतलब यह नहीं की मेहनत करना आप छोड़ दो।काम तो करना पड़ेगा, पढ़ाई तो करनी पड़ेगी ‌ परीक्षा में भगवान पेपर बनाने नहीं आते। नाम जाप से भक्ति में काम नहीं होते। भक्ति का मतलब है विपरीत परिस्थितियों में डटकर खड़े रहो। उन्होंने कहा कि कई पंडित जी बोलते हैं कि तुम्हारे कुण्डली में तो राजयोग लिखा है। परिस्थिति बहुत आएंगी। यदि मुकाबला कर लिया तो राजयोग जैसी स्थिति बनेगी। । आज की कथा में जया किशोरी ने बताया कि 500 साल पुरानी घटना में भगवान ने नरसी जी को कुछ समय 56 करोड़ का मायरा भेजा था। अब नानी बाई के घर से मायरो का निमंत्रण नरसि के घर पहुंचा । अब जब नरसी जी मायरा भेजने की तैयारी करते हैं। उस समय उनके घर में कुछ भी नहीं था। नरसी का सब उनका साथ भी छोड़ रहे थे। जिस बैलगाड़ी में मायरा का सामान भेजना था बैलगाड़ी भी टूट गईथी। नरसी जी को पता नहीं था कि भगवान सब देख रहे हैं। और भगवान खुद प्रार्थना करने लगे, टूटी गाड़ी जल्दी सुधर जाए। लेकिन नरसी जी नहीं चाहते कि भगवान उनकी बैलगाड़ी में बैठे। 

जया किशोरी ने मायरो कथा में आगे बताया की घर में विवाह के समय परिवार समाज और मोहल्ले में यह रिश्तेदारी में कोई न कोई एक ऐसा होगा जो काम बिगड़ने वाला होता है। बहुत अच्छा काम करोगे तो भी शादी में आने वाला यह सोचकर जाता है कि मुझे मान सम्मान मिलेगा। यदि उन्हें लड़की की शादी में नहीं पूछा गया तो नाराज हो जाता है। और बताता है शादी में हमारे को ध्यान रखने वाला नहीं। उन्होंने कहा की शादी में तो खुशी होना चाहिए जबरदस्ती मुंह नहीं फुलाना चाहिए। लड़की की शादी में सहयोग भी करना चाहिए। आज मायरो कथा में भगवान कृष्ण के गीतों में श्रद्धालु जमकर झूमे। कल मायरो कथा का अंतिम दिन है। जया किशोरी ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि कल अंतिम दिन मेरा भरने की परिवार का वर्णन होगा जिसमें महिलाएं पीले और लाल वस्त्र में महिलाएं पूरी त तैयारी के साथ समय के पूर्व 2:00 28 दिन में पहुंचने की अपील की है। आज कथा पंडाल में 15 मिनट के लिए बिजली बंद करके मोबाइल की रोशनी में श्रद्धालुओं ने भगवान कृष्ण के भक्ति गीतों का श्रवण कथा का पाठ किया एवं झूमे भी। केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, विधायक अमर अग्रवाल ने जया किशोरी को बिलासपुर में संत श्री विजय कौशल महाराज जी की राम कथा 12 जनवरी से प्रारंभ होने वाले राम कथा कलश यात्रा का निमंत्रण भी दिया। आज की कथा में जया किशोरी ने बताया कि नरसिंह जी के मायरा की गाड़ी में चलने की कोई तैयार नहीं था। क्योंकि उनके पास एक कपड़े की पोटली और तुंबा हीथा। नरसी को निधन जानकर सब साथ छोड़ रहे थे और चर्चा भी होने लगी मेरा भरने जा रहे हैं कुछ है भी नहीं। नरसिंह की गाड़ी का पहिया भी टूट गया बैलों को चोट लग गई ठाकुर जी जब बोलने लगे मुझे भी साथ ले लोतो नरसिंह मना करने लगे लेकिन जब उनकी गाड़ी ठाकुर जी ने बना दी तो वह ठाकुर साहब को साथ चलने आग्रह करने लगे। और नरसिंह भगवान को मानने लगे। नरसिंह जी मेरा लेकर अनजान नगर पहुंचे। यहां पर भगवान के वापस जाते ही बैलगाड़ी फिर बिखर जाती है। और अनजान नगर में मायरो आने की खबर फैली। हाउ टू टर्न इंतजाम करने वालों की नरसिंह मेरा में क्या-क्या लेकर आए हैं। आज की कथा में अंतिम दिन मेरा भरने का वर्णन जया किशोरी मुख से वर्णन होगा। 


 प्रेम सेवा परिवार के द्वारा आज अंतिम दिन जया किशोरी की कथा वाचन होगा। श्री प्रेम सेवा परिवार के सदस्यों ने शहर के एवं आसपास के श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा है कि 11 जनवरी को आज अंतिम दिन 2:30 बजे की पूर्ण कथा स्थल में पहुंचे और अपना स्थान ग्रहण करें। नानी बाई का मायरो कथा एवं भजन कार्यक्रम में आज केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल,प्रदेश शासन के मंत्री राजेश अग्रवाल, विधायक अमर अग्रवाल, विधायक धरमलाल कौशिक विधायक सुशांत शुक्ला अटल श्रीवास्तव, पूर्व सांसद लखन साहू पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल, हर्षिता पांडे, ने आरती पूजन किया। तथा जया किशोरी से आशीर्वाद प्राप्त किया।

 प्रेम सेवा परिवार ने कल रविवार की कथा में सभी को 2:30 बजे पहुंच कर अपना स्थान ग्रहण करने का निवेदन किया है और जया किशोरी जी की भजन कथा का आनंद सभी श्रोता श्रद्धालु जन ले प्रेम सेवा परिवार के आग्रह पर।

  

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
content://com.whatsapp.provider.media/item/c3877cfc-ac4a-420a-b403-abbe10652ccd content://com.whatsapp.provider.media/item/7eceb051-7fa2-4c59-b61b-4a5d53ada0f9