बिलासपुर, 10 अक्टूबर 2025/छत्तीसगढ़ राज्य रजत जयंती समारोह एवं विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 10 अक्तूबर के अवसर पर शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह कार्यक्रम दिनांक 10 से 17 अक्तूबर तक चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष विभाग को शासन द्वारा आवंटित रजत जयंती वर्ष के विशेष सप्ताह के अंतर्गत किया गया। इस कार्यक्रम में बेलतरा विधानसभा के विधायक श्री सुशांत शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए तथा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य एवं अधीक्षक प्रोफ़ेसर जी. आर. चतुर्वेदी द्वारा की गयी।
कार्यक्रम का प्रारम्भ धनवंतरी भगवान के समक्ष दीप प्रज्वलन कर हुआ। मानसिक स्वास्थ्य संवर्धन हेतु एक नुक्कड़ नाटक तथा योग जागरूकता हेतु योग नृत्य का आयोजन महाविद्यालय के अध्ययनरत छात्रों द्वारा किया गया। विधायक श्री सुशांत शुक्ला ने अपने उद्बोधन में बताया कि किस प्रकार प्रतिदिन व्यायाम अथवा योग करके अपने शरीर को स्वस्थ बनाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त आहार भी हमारे स्वास्थ्य में विशेष सहयोग प्रदान करता है। उन्होंने कहा की आयुर्वेद अंतर्गत औषधियां और पंच कर्म प्राचीन काल से ही रोगों के निवारण और स्वास्थ्य संवर्धन में सहायक रहीं है। कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य संवर्धन हेतु मानसिक रोगियों को विशेष औषधि किट एवं गिलोय औषध पौध का वितरण विधायक श्री सुशांत शुक्ला द्वारा किया गया। महाविद्यालय के वृक्ष मित्र कार्यक्रम तहत विधायक श्री शुक्ला द्वारा गिलोय पौध रोपण चिकित्सालय के औषध गार्डन में किया गया। इस अवसर पर श्री मोनू रत्नाकर, महाविद्यालय चिकित्सालय के शिक्षक, चिकित्सक गण, आयुर्वेद चिकित्साधिकारी, छात्र-छात्राएं तथा कर्मचारी एवं अन्य भी उपस्थित रहे।