बिलासपुर ।।वैद्यगाला।। आयुर्वेद चिकित्सा एवं पंचकर्म संस्थान अरपा पुल के पास, नेहरू चौक, बिलासपुर (छ.ग.) में 5 दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर का आयोजन 3 अक्टूबर (शुक्रवार) से 7 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) तक किया जा रहा है।
इस शिविर में वात रोग /लकवा, गठियावात, गर्दन दर्दन-घुटने-कमर-कंधे-एड़ी दर्द, सिरददद (माईग्रेन,, त्वचारोग, सोराइसीस, शीतपित्त, एक्जीमा, मुंहासे, झांई, चेहरे में काले-सफेद दाग, सभी प्रकार कें मलद्वार संबंधी रोग जैसे पाईल्स (बवासीर), फिशर (मलद्वार का छिलना), फिस्टुला (भदंगर), स्त्रियों के रोग: अनियमित मासिक धर्म, रक्तप्रदर (अत्यधिक रक्तस्त्राव), श्वेत प्रदर (सफेद पानी आना), पी. सी. ओ. डी. (अंडाशय मे गांठ), इनफर्टिलिटी (मासिक धर्म बंद होने पर उत्पन्न होने वाले विभिन्न लक्षण), मोटापा, बालो का झड़ना, सफेद होना, मानसिक तनाव (चिढ़चिढ़ापन), अनिद्रा आदि की चिकित्सा परामर्श दिया जा रहा है। सभी रोगियों को सुबह 4॥ बजे से शाम 6 बजे के मध्य जांच परामर्श दिया जा रहा है।
शिविर में डॉ. विमल शर्मा (वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञ आयु.) डॉ. चंचला तिवारी (स्त्री रोग विशेषज्ञ आयु.), डा. किरण वर्मा (शिशु रोग विशेषज्ञ, आयुर्वेद), डॉ. मोनिष्का शर्मा, (शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ), डॉ. निहारिका सिंह एवं संस्था के संस्थापक डॉ. मनोज चौकसे अपनी सेवायें दे रहे है।
आज दिनांक 6 अक्टूबर 2025 तक शिविर में लगभग 475 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया इसमें सबसे ज्यादा मरीज पाईल्स (बवासीर)-फिस्टुला (भगंदर), त्वचा रोग, जोड़ो के दर्द, गठिया वात एवं, कमर दर्द आदि के थे। जिन्हे संस्था द्वारा औषधि भी प्रदान की गई। दिनांक 5 एवं 6 अक्टूबर 2025 को लगभग 275 रोगियों ने श्वास रोग हेतु औषधी प्राप्त की। शिविर का पंजीयन एवं जानकारी फोन.नं. 07752--442224, 455554, 455552 मो. नं.- 86028-44002 में प्राप्त किया जा सकता है।