बिलासपुर, 1 अक्टूबर 2025/छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष एवं सेवा पखवाड़ा अंतर्गत 1 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन स्थान पं. देवकीनंदन दीक्षित सभागृह, लाल बहादुर शाला परिसर, बिलासपुर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमर अग्रवाल विधायक बिलासपुर एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक श्री धरमलाल कौशिक ने की। वृद्धजन दिवस के इस मौके पर अतिथियों ने 500 से ज्यादा बुजुर्गों का शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया और उनसे आशीर्वाद लिया।
समारोह के मुख्य अतिथि अमर अग्रवाल ने उद्बोधन में कहा कि मैं वरिष्ठ नागरिकों के लिए हमेशा समर्पित रहता हूँ और आशा करता हूँ कि हमारे युवा हमेशा इनका सम्मान करें दुर्गा नवमी के उपलक्ष्य में आज इनका सम्मान करके मैं अपने आप को भाग्यशाली मानता हूँ। कार्यक्रम के अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने अपने संबोधन में कहा कि माता-पिता को अपने घर में जो सम्मान देते हैं, वही सम्मान हमें सभी बुजुर्गों को देना चाहिए और हमारे युवाओं को इन बुजुर्गों से प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस अवसर पर कलेक्टर संजय अग्रवाल जी ने भी वरिष्ठजनों का श्रीफल, फूलमाला, शाल से उनके यथास्थान पर पहुंचकर सम्मान किया। कार्यक्रम में सबसे पहले वरिष्ठजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। आयुष विभाग द्वारा 300 से भी अधिक वरिष्ठजनों का परीक्षण कर निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई। सियान जतन क्लिनीक से होम्योपैथिक उपयोगिता एवं परीक्षण कर चिकित्सक द्वारा दवाईयाँ दी गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुगर, बी.पी. जांच के साथ-साथ 70 वर्ष से अधिक वरिष्ठजनों का वयवंदन आयुष्मान कार्ड बनाया गया। स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत नगर निगम बिलासपुर द्वारा मोबाईल चलित मेडिकल यूनिट के माध्यम से विशेष आवश्यकता वाले वरिष्ठजनों की जांच की जाकर दवाईयाँ वितरित की गई।
कार्यक्रम में श्रीमती रिची जैन सिविल जज विधिक सेवा प्राधिकरण ने माता-पिता भरण-पोषण नियम 2007 के संबंध में वरिष्ठ नागरिकों को जानकारी दी। समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक टी.पी.भावे ने स्वागत भाषण में वरिष्ठजनों के लिए संचालित अधिनियम एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। गुरु घासीदास विश्वविद्यालय से राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं द्वारा वरिष्ठजनों द्वारा आवश्यक व्यवस्था बनाई गई। इस अवसर पर जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती शुभा गरेवाल, आयुष अधिकारी श्री यशपाल सिंह ध्रुव, डॉ. श्रुति थवाईत, डॉ. पूजा पाटले, श्रीमती बबीता कमलेश, डॉ. बालेन्द्र त्रिपाठी, डॉ. रक्षित जोगी, डॉ. नेहा द्विवेदी, श्रीमती रेणुका पिंगले, श्रीमती सरस्वती रामेश्री, सरस्वती जायसवाल, राजकुमारी सोनी, श्री उत्तम राव, श्री संजय खुराना, श्री अशोक अग्रवाल, दीक्षांत पटेल, सौरभ दीवान, अनिश मानिकपुरी के साथ साथ वरिष्ठ नागरिकों एवं पेंशनर्स संगठनों के अध्यक्ष/सचिव में श्री प्रकाश देवरस, राकेश श्रीवास्तव, अरविंद दीक्षित, सत्यभामा अवस्थी, आर.पी. शर्मा, जानकी प्रसाद शुक्ला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीत-संगीत की प्रस्तुती श्री अनुराग वर्मा, श्री किशोर भूरंगी, श्री अरविंद कांत, दिवा कीर्ति, रूकमणी चन्द्राकर, अशोक यादव, शिव पवार, प्रकाश टांक ने दी । कार्यक्रम का सभी वरिष्ठजनों ने भरपूर आनंद उठाया। पूरे कार्यक्रम का संचालन श्री अखिलेश तिवारी एवं श्री प्रशांत मोकाशे ने किया। भव्य कार्यक्रम में विभाग के अधिकारी,कर्मचारियों का सहयोग सराहनीय था।