बिलासपुर. अत्यंत हर्ष का विषय है कि प्रेम प्रकाश सेवा समिति मंडली बिलासपुर द्वारा सरकंडा पुराना पुल के पास स्थित श्री प्रेम प्रकाश आश्रम बिलासपुर में परमपिता जगदीश्वर भगवान श्री लक्ष्मीनारायण एवं परम पूज्य प्रेम प्रकाश मण्डलाचार्य ब्रह्मश्रोत्रिय ब्रह्मनिष्ठ सद्गुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज के श्री विग्रहों (मूर्तियों) की प्राण प्रतिष्ठा एवं प्रेम प्रकाश आश्रम का उद्घाटन समारोह परम पूज्य प्रेम प्रकाश मण्डलाध्यक्ष स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज की अध्यक्षता में बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम से संत मंडली अन्य नगरों से आए सम्माननीय अतिथियों एवं नगर के गणमान्य नागरिकों एवं समस्त प्रेम प्रकाश परिवार की गरिमामय उपस्थिति में किया जाएगा
कार्यक्रम *गुरुवार 2 अक्टूबर, 2025*
प्रातः 10.00 बजे : पूज्य श्री गुरु महाराज जी का आगमन, कलश यात्रा, स्वागत समारोह, श्री विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा व मूर्ति स्थापना, हवन, ध्वजावन्दन, सत्संग,
🕕 सायं 6.00 – 8.00 बजे : सत्संग, प्रवचन, आरती
*शुक्रवार 3 अक्टूबर, 2025*
प्रातः 8.30 – 11.00 बजे : सत्संग, पाठों का भोग, आरती
सायं 6.00 से 8.00 बजे :
भजन, सत्संग, आरती, बधाई गीत प्रसाद वितरण
पूज्य गुरु महाराज जी द्वारा पल्लव पाकर मेले का समापन
प्रेम प्रकाश सेवा मण्डली, बिलासपुर द्वारा सभी श्रद्धालु भक्तजनों से सभी कार्यक्रमों में सपरिवार उपस्थित होने का आग्रह किया है।
उक्ताशय की जानकारी प्रेम प्रकाश सेवा समिति मंडली बिलासपुर के मनोहर पमनानी के द्वारा दी गई