copyright

Breaking : यात्रियों की सुविधा हेतु बिलासपुर-पटना-बिलासपुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस का विस्तार बक्सर स्टेशन तक

 



बिलासपुर :- 07 अक्टूबर 2025 यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 22843/22844 बिलासपुर-पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस का विस्तार बक्सर स्टेशन तक किया जा रहा है। दिनांक 10 अक्टूबर 2025 से बिलासपुर से  रवाना होने वाली गाडी संख्या 22843 बिलासपुर-पटना सुपर फास्ट एक्सप्रेस, बक्सर स्टेशन तक जाएगी | 



इसी प्रकार दिनांक 11 अक्टूबर 2025 से पटना से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22844 पटना-बिलासपुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस, बक्सर स्टेशन से चलेगी । पटना-बक्सर-पटना स्टेशनों के मध्य इस गाड़ी का वाणिज्यिक ठहराव दानापुर, बिहटा, आरा, बिहिया, रघुनाथपुर तथा डुमराँव स्टेशनों में दिया गया है | बिलासपुर-पटना-बिलासपुर के मध्य इस गाड़ी का ठहराव व समय-सारिणी पूर्व की भांति ही रहेगी  |





 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
content://com.whatsapp.provider.media/item/c3877cfc-ac4a-420a-b403-abbe10652ccd content://com.whatsapp.provider.media/item/7eceb051-7fa2-4c59-b61b-4a5d53ada0f9