copyright

नवरात्रि में आज त्रिलोक श्रीवास का बेलतरा के दो दर्जन से ज्यादा ग्रामों का दौरा (हजारों लोग स्वागत के लिए उमड़े)

 






बिलासपुर जिले के  कांग्रेस नेता  त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रदेश प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात, मार्गदर्शक - जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 3, बिलासपुर, आज नवरात्रि के छठवें दिवस बेलतरा विधानसभा के दो दर्जन से ज्यादा ग्रामों का दौरा कर दुर्गा पंडाल एवं माता चौरा पहुंचे जहां उन्होंने मां दुर्गा का सहयोगियों सहित पूजन अर्चन किया, इस दौरान क्षेत्र के हजारों लोगो द्वारा जगह-जगह उनका और उनके सहयोगियों का पुष्पहार, आतिशबाजी, माता की चुनरी पहना कर जबरदस्त स्वागत किया गया , श्री त्रिलोक श्रीवास ने आज गतोरी, जलसो, भूरीभाठi, बनियाडीह, रबनधपारा, पोसरा, धुरीपारा, खपराखोल, बैमा, नगोइ, हरदीडीह, ऊरायहाँपारा, ढबहीपारा, परसiही, ऊरतुम, मटीयारी, मोहरा, सेलर, खैरा ल, फरहदा, लगरा, आदि दो दर्जन से ज्यादा ग्राम पहुंचे, इस दौरान श्री त्रिलोक सेवा के साथ मनोज श्रीवास दीपक कश्यप दिनेश कश्यप कौशल श्रीवास्तव जितेंद्र शर्मा पवन सिंह आशीष वर्ग मुकेश खरे विकास लश्कर, कान्हा सूर्यवंशी दादूराम मुन्ना वीरेंद्र पटेल धीरेंद्र गढ़वाल सरपंच, सत्येन्द्र गढेवाल सरपंच सरिता चौहान, ओम भार्गव, राजाराम धुरी, जितेन्द्र कमलेश सरपंच, ललित, राजेश, विकास आकाश पाण्डेय, डेविड बनर्जी, हृदयेश कश्यप, आनंद पटेल, हेमलाल यादव, कृष्ण यादव, नारायण टैगोर, लोकप्रकाश दिवाकर, सुरेश लासकर, राजेश यादव, रामप्रसाद यादव, राजेश यादव, वीरेंद्र गंधर्व, दादू शिकारी, अंजनी जiयसवाल, हितेश केवट सरपंच, कामेस साहू, सरिता धुरी सहित हज़ारो लोग उपस्थित थे ll

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
content://com.whatsapp.provider.media/item/c3877cfc-ac4a-420a-b403-abbe10652ccd content://com.whatsapp.provider.media/item/7eceb051-7fa2-4c59-b61b-4a5d53ada0f9