copyright

80 वर्षीय बुजुर्ग महिला को अपनों से ही धोखा, जमीन और 23 लाख रुपए हड़पे, भाजपा नेता भी घेरे में

 




बिलासपुर। जिले के बेलगहना क्षेत्र से इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां की 80 वर्षीय महिला की पुश्तैनी जमीन छल–कपट से हड़प ली गई और अब उसके खाते से पूरे 23 लाख रुपये गायब कर दिए गए।



 न्याय की उम्मीद में यह महिला तहसील और जिला मुख्यालय के चक्कर काट रही है, मगर कहीं सुनवाई नहीं हो रही। पीड़िता का कहना है कि भाजपा से जुड़े एक प्रभावशाली नेता ने उसकी अशिक्षा का फायदा उठाया। इसी कमजोरी का इस्तेमाल कर उससे कागज़ों पर अंगूठा लगवा लिया गया। 








महिला को यह कहकर बरगलाया गया कि यह सामान्य दस्तावेज़ हैं, जबकि असलियत में उन्हीं कागज़ों के जरिए उसकी पुश्तैनी जमीन हड़प ली गई।

जमीन छिनने के बाद महिला को सबसे बड़ा झटका अपने ही परिवार से मिला। उसने आरोप लगाया कि उसके भतीजे फागुन उर्फ मोनू प्रजापति ने 14 दिसंबर 2021 को उसके बैंक खाते से 23 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
content://com.whatsapp.provider.media/item/c3877cfc-ac4a-420a-b403-abbe10652ccd content://com.whatsapp.provider.media/item/7eceb051-7fa2-4c59-b61b-4a5d53ada0f9