copyright

एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग मशीन इंस्टॉल करने के काम में तेजी, एएआई टीम ने निरीक्षण के बाद एंटीना फिक्स कराया

 





बिलासपुर। एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग के काम मे तेजी आई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी (एएआई) टीम की उपस्थिति में 24 सितंबर को नाइट लैंडिंग मशीन इंस्टॉल की जाएगी। टीम ने निरीक्षण के बाद के बाद एंटीना फिक्स करा दिया है। कलेक्टर ने भी काम की प्रगति देखी और काम जल्दी करने के निर्देश दिए। 


कलेक्टर संजय अग्रवाल ने रनवे लाइटिंग, रनवे री-कार्पेटिंग कार्य का जल्दी ही टेंडर करने का निर्देश पीडब्ल्यूडी को दिया। अगले साल मई जून तक एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग सुविधा शुरू होने की उम्मीद है। नाइट लैंडिंग मशीन ‘डॉप्लर वेरी हाई फ्रीक्वेंसी ओमनी रेंज’ (डीवीओआर) इंस्टालेशन के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया(एएआई) की टीम यहां पहुंची है। 



इंस्टालेशन कार्य का नेतृत्व एएआई के प्रोजेक्ट हेड सुरेंद्र रोहिल्ला कर रहे हैं। उनके साथ प्रबंधक आशीष चतुर्वेदी, आशीष सिंह और आशुतोष सिंह जूनियर एग्जीक्यूटिव, रेडियो कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट यूनिट, एएआई दिल्ली शामिल हैं।




. इलेक्ट्रिकल और सिविल कार्य पूरा होने के बाद एएआई की रेडियो कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट यूनिट डीवीओआर के साथ एचपीडीएमई तकनीक भी स्थापित करेगी। इसके बाद फ्लाइट इंस्पेक्शन यूनिट विशेष विमान से मशीन के सिग्नल की टेस्टिंग करेगी। माना जा रहा है कि पूरी प्रक्रिया में करीब 10 महीने का समय लगेगा।








Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
content://com.whatsapp.provider.media/item/c3877cfc-ac4a-420a-b403-abbe10652ccd content://com.whatsapp.provider.media/item/7eceb051-7fa2-4c59-b61b-4a5d53ada0f9