बिलासपुर। अग्रसेन जयंती समारोह के अवसर पर आज अग्रवाल समाज ने शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली। पारंपरिक वेशभूषा में अग्रवाल समाज के महिलाएं बच्चे युवा शोभा यात्रा में शामिल हुए, आदिवासी लोक कला परंपरा का दृश्य, सामाजिक सरोकार और अग्रवाल समाज की एकजुटता दिखाई।
शोभा यात्रा की झांकीमें गौ माता की सेवा,गांव का दृश्य, और व्यापार नहीं समाज में सेवा भावना का संदेश दिया गया। साथ ही आदिवासी लोक कला नित्य का भी प्रदर्शन बस्तर के आदिवासी लोक कलाकारों ने किया।
विधायक अमर अग्रवालने अग्रसेन चौक में महाराजा अग्रसेन जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर महा आरती करते हुए कहां है कि अग्रसेन चौक से पुराने बस स्टैंड तक अब सड़क का नामकरण महाराजा अग्रसेन के नाम से किया गया है।
इस सड़क को साफ सुथरा सुंदर और हरियाली युक्त बनाना अग्रवाल समाज का काम है। सुनील सोथालिया ने शहर विधायक को भरोसा दिलाया है कि महाराजा महाराजा अग्रसेन मार्ग को साफ सुथरा रखना समाज की जिम्मेदारीहै।
शोभायात्रा में अग्रवाल समाज के 3000 , महिलाएं बच्चे युवा सहित विधायक अमर अग्रवाल कलेक्टर संजय अग्रवाल , पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह,तथा जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल शोभा यात्रा में शामिल हुए । अग्रसेन चौक में शोभा यात्रा के पहुंचने पर गीत संगीत के साथ आकर्षक लेजर लाइट शो का प्रदर्शन किया गया । शहर मेंआतिशबाजी के साथ शोभायात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। महिलाएं साड़ियां में तथा पुरुष कुर्ता पजामा पारंपरिक वेशभूषा में शोभायात्रा में शामिल हुए जिसमें समाज के वरिष्ठ मंगत राय अग्रवाल, नित्यानंद अग्रवाल, दीपक मोदी , शिव अग्रवाल,परसराम अग्रवाल, सुनील संथालिया, सुनील सोथालिया,आदित्य अग्रवाल अग्रवाल नवयुवक समिति के अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ,सचिव सौरभ अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, सीए अंशुमन जाजोदिया, अन्यय बजाज, कपिल जाजोदिया, नितिन बेरीवाल, महेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, कृष्णा बंसल, अनिल अग्रवाल, गुड़ाखू वाले, मुकेश सिंघानिया, विवेक अग्रवाल, कपिल जाजोदिया, अंशुमन जाजोदिया, मोनिल निशानियां, सुमित निशानियां, अन्यय बजाज, आदि बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के महिलाएं पुरुष बच्चे तथा आसपास के स्वजातीय बंधु शामिल हुए। अग्रसेन जयंती समारोह पर अग्रवाल समाज ने शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली। अग्रसेन महाराज की आकर्षक झांकी के साथही झांकी के माध्यम से अग्रवाल समाज ने सामाजिक सरोकार का संदेश दिया। और बताया कि समाज में व्यापार के साथ-साथ सामाजिक सरोकार और पुरानी परंपरा और परिवार के आदर्श भी जरूरी है। अग्रसेन जयंती समारोह पर लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम से शोभा यात्रा प्रारंभ हुई, कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक रजनैश सिंह तथा संदीप अग्रवाल , अग्रवाल सभा के अध्यक्ष शिव अग्रवाल, चतुर्भुज अग्रवाल, परसराम अग्रवाल अनिल अग्रवाल चतुर्भुज अग्रवाल सुनील संथालिया मनीष अग्रवाल सौरभ अग्रवाल नवीन जाजोदिया अमेश बुधिया महेश गुप्ता ने भगवान अग्रसेन जी की मूर्ति पर पूजा अर्चना महा आरती की । कलेक्टर संजय अग्रवाल ने झंडी दिखाकर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया। शोभायात्रा के समापन पर प्रसाद का वितरण किया गया, अग्रवाल समाज के बीच शोभा यात्रा में शामिल होने वाले पारंपरिक वेशभूषा में शामिल होने वाले जोड़े के लिए लकी ड्रा निकाला गया। अग्रवाल समाज के युवाओं ने स्वच्छ भारत मिशन का संदेश देते हुए शहर की सड़कों पर झाड़ू भी लगाया। दंतेवाड़ा बस्तर क्षेत्र से आदिवासी लोक कलाकारों ने शोभायात्रा को आकर्षक बनाया।शोभा यात्रा के पीछे-पीछे अग्रवाल समाज के प्रबुद्ध जन कचरा भी उठा रहे थे। शोभा यात्रा का शहर में 20 से अधिक अनेक जगहों में स्वागत किया गया। अग्रसेन चौक पहुंचने पर शोभायात्रा का जोरदार आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया और यहां पर विधायक अमर अग्रवाल , तथा समाज के प्रबुद्ध जनों ने महाराज अग्रसेन की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। महा आरती की गई तथा प्रसाद का वितरण किया गया।
अग्रवाल सभा बिलासपुर, अग्रवाल जयंती समारोह समिति, अग्रवाल नवयुवक समिति, तथा अग्रवाल महिला समिति के सभी सदस्य और बच्चे भी शोभायात्रा में शामिल हुए।
अग्रवाल समाज के 3000 लोग शोभायात्रा में शामिल हुए। । अग्रवाल समाज के शिव अग्रवाल, सुनील सोथालिया, चतुर्भुज अग्रवाल, नवयुवक समिति के अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, महिला समिति की अध्यक्ष रंजना अग्रवाल,वंदना जाजोदिया, सुनील सुल्तानिया महेश महेश गुप्ता, आदित्य अग्रवाल मनीष अग्रवाल बिहारी जालान सहित,आज शोभायात्रा में अग्रवाल समाज के 3000 से अग्रवाल समाज के पुरुष महिलाएं बच्चे युवा शोभायात्रा में शामिल हुए।
अग्रसेन महाराज की जयंती पर्व पर लखीराम ऑडिटोरियम से अग्रवाल समाज के द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा→ सदर बाजार होत्ते हुए → गोल बाजार → तेलीपारा → अग्रसेन मार्ग → अग्रसेन चौक पहुंचेगी। यहां पर अग्रसेन महाराज की मूर्ति पर माल्यार्पण करते ही अग्रवाल समाज के द्वारा गीत संगीत के साथ आकर्षक लाइटिंग तथा लेजर शो का प्रदर्शन किया गया। आधे घंटे तक यहां लेजर शो देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही ।शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया । शोभायात्रा में ध्यान राखण जोग्गीं बात:। ढोल-नगाड़ां जयघोष की गूंज में यात्रा रहीं। रास्ते में जगह-जगह स्वागत के दौरान पुष्प वर्षा एवं इतर भी लगाए गए।। शोभायात्रा में आकर्षक झांकी , सजावट समाज की संस्कृति एक जुटता दिखाई । शोभायात्रा में अग्रवाल समाज के महिलाएं पुरुष बच्चे युवा एक ड्रेस कोड में और अनुशासन के साथ पुरुषों के लिए परम्परागत कुर्ता-पायजामा में, महिलाएं साड़ी में बालक-बालिका अपने संस्कार की छवि प्रस्तुत किया। स्वागत के साथ-साथ जगह-जगह भोग प्रसाद का वितरण भी किया गया। मिष्ठान वितरण किया गया।
आज की शोभायात्रा में प्रमुख रूप से शिव अग्रवाल, चतुर्भुज अग्रवाल, अनिल अग्रवाल गुड़ाखू वाले , परसराम निशानियां अजय जाजोदिया, रामावतार अग्रवाल सूरजपुर, राजेंद्र खेड़िया ,भोलाराम मित्तल, किशन बुधिया, डॉक्टर सुनील केड़िया, अमेश बुधिया, नवीन जाजोदिया, चंचल तोदी, अमित लोहिया,गणेश अग्रवाल, संजय छापरिया, विजय गुप्ता, सुनील तुलसियान, आनंद अग्रवाल, राजुल जाजोदिया, राकेश गोयल,महेश अग्रवाल,राजकुमार अग्रवाल, वासु अग्रवाल सक्षम निशानियां ,मोनिल निशानियां ,मनीष अग्रवाल जुगल पालीवाल, अंकुर अग्रवाल , सौरभ अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल प्रेरित अग्रवाल प्रेरित अग्रवाल सुदेश अग्रवाल स्वप्निल मोदी, कृष्ण बंसल, मोहित अग्रवाल, नितिन बेनीवाल, अमित रामपुरिया, कैलाश अग्रवाल,मयंक निशानियां, चंदन अग्रवाल ,विनीत मित्तल, डॉक्टर यश अग्रवाल,कपिल जाजोदिया ,कनिष्क जाजोदिया, पराग बुधिया, महिला समिति, रंजना अग्रवाल, वंदना जाजोदिया, तान्या जाजोदिया, सीमा चौधरी, सीमा अग्रवाल, मेघा जाजोदिया, खुशबू बुधिया , पूनम अग्रवाल ,प्रीतु बुधिया, श्रीमती आशा अग्रवाल, सीमा गर्ग , सीमा अग्रवाल रेखा गोयल, सहित काफी संख्या में अग्रवाल समाज के अगर बंधु शामिल हुए।
शोभा यात्रा का आज शहर में 15 से 20 स्थान पर चौक चौराहा पर भव्य स्वागत किया गया जहां पर सभी जगह में अग्रवाल समाज के एवं विभिन्न संगठनों के द्वारा स्वल्पाहार की व्यवस्था शोभायात्रा में शामिल अग्रवाल समाज के लिए की गई थी। शोभायात्रा का स्वागत करने वालोंमें कालूराम रामनारायण चौधरी परिवार, श्री विष्णु धिडेवाल लक्ष्मी एजेंसी, राधेश्याम अग्रवाल मनीष ट्रेडिंग कंपनी, विष्णु मुरारका शारदा एजेंसी, तेलीपारा रोड, सुनील मुरारका महालक्ष्मी एजेंसी, तेलीपारा, गणेश अग्रवाल गणेश ट्रेडिंग कंपनी, समीर महेंद्र ,हर्षित, मेडिकल कंपलेक्स तेलीपारा, बमोलिया इलेक्ट्रिकल्स तेलीपारा, निखिल अग्रवाल भारत होजरी, अनूप जैन एवं साथी, राणी सती इलेक्ट्रिकल्स, अनूप जैन एवं साथी मारवाड़ी युवा मंच,छत्तीसगढ़ युवा क्रांति महिला , शाखा बिलासपुर, वंदना अंशुल , विभिन्न सामाजिक संगठन,के द्वारा शहर के मुख्य मार्ग में शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया। पुष्प वर्षा के साथ मिष्ठान एवं जलपान का इंतजाम भी अग्रवाल समाज के द्वारा किया गया ।
रविवार 21 सितंबर को म्यूजिकल हौजी कुंदन पैलेस
22 सितंबर सोमवार को भंडारा एवं अग्रसेन जयंती का मुख्य कार्यक्रम कुंदन पैलेस में मुख्य अतिथि अमर अग्रवाल जी शामिल होंगे,
अग्रवाल समाज के शिव अग्रवाल, चतुर्भुज अग्रवाल ने बताया कि नवयुवक समिति के द्वारा भव्य आकर्षक इंडियन आइडल की तर्ज पर म्यूजिकल फौजी अग्रसेन जयंती पर 21 सितंबर रविवार को कुंदन पैलेस में शाम 6:00 बजे अग्रवाल समाज े लिए म्यूजिकल हौजी का आयोजन किया गया है। इसमें 1000 से अधिक अग्रवाल समाज के लोग लोग हौजी का आनंद लेंगे। आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
22 सितंबर सोमवार अग्रसेन जयंती के दिवस शहर में स्वजाति बांधो द्वारा विभिन्न स्थानों पर भंडारा का आयोजन किया जा रहा है। अग्रसेन जयंती पर सुबह भगवान अग्रसेन की महा आरती पूजन तथा प्रसाद का वितरण किया जाएगा। शाम को 6:00 बजे मुख्य कार्यक्रम अग्रसेन जयंती समारोह श्रीकांत वर्मा मार्ग में होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अमर अग्रवाल उपस्थित रहेंगे। अग्रवाल समाज के द्वारा पुरस्कार वितरण तथा सम्मान समारोह भी होगा। 15 दिन तक चलने वाले जयंती समारोह के आयोजन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार समितियां का सम्मान एवं अर्ग रत्न पुरस्कार के साथ-साथ बिलासपुर शहर के विभिन्न 11 समाज के अध्यक्षों का सम्मान भी किया जाएंगे।