copyright

सिंधी समाज की सुहागन महिलाओं ने ट्रीजडी (तीज पर्व) श्रद्धा और उमंग से मनाया

 







 बिलासपुर. शनिचरी पड़ाव स्थित भाई वरियाराम गुरुद्वारा में सिंधी समाज की  सुहागन महिलाओं ने ट्रीजडी (तीज पर्व) का आयोजन किया.  पर्व को लेकर शहर में सभी जगह समाज के महिलाओं में भारी उत्साह  रहा। इसके लिए कई जगहों पर पारम्परिक पूजा अर्चना के कार्यक्रम हुए.

समाज की श्रीमती सरिता डोडवानी ने बताया कि.... सभी समाज की तरह सिंधी समुदाय भी अपने तीज त्यौहार श्रद्धा और  उमंग  से मनाता है मंगलवार को ट्रीजडी (तीज पर्व) के दिन  महिलाओं ने अपने पति के लंम्बी उम्र के लिए सज धज कर श्रद्धा पूर्वक उपवास रखा एवं ट्रीजडी माता की पूजा अर्चना कर अखंड सुहाग की कामना की. शगुन के रूप में तड़के उठकर हल्का भोजन ग्रहण कर उपवास प्रारंभ किया।

 सरिता डोडवानी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि (सात प्रकार के अनाज भोजली उपजाया) ट्रीजडी पर्व के पहले आने वाली एकादशी के दिन किसी पात्र या बर्तन में मिट्टी डालकर सात प्रकार के अनाज डालकर तीज (सतधान्य भोजली) उपजा जाता है सतधान्य की  ट्रीजडी के दिन सुहागिन महिलाओं के द्वारा फल फूल जल चढ़ाकर भाई  वरियाराम गुरुद्वारा में  विशेष रूप से बनाए गए झूले पर  ट्रीजडी माता को झूला झुलाकर विधि विधान से पूजा अर्चना की एवं पति के दीर्घायु होने की भगवान शिव एवं माता पार्वती जी से मंगल कामना की एवं वर घर एवं परिवार के सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की। (शाम को चंद्रमा को दिया अर्घ् य) संध्या को ट्रीजडी माता की कथा श्रवण कर चंद्र देवता को दूध में चावल डालकर एवं जल चढ़ाकर अर्घ् य देकर व्रत का पारण किया।

ट्रेजडी (तीज पर्व) के दिन समाज की कुंवारी कन्याएं भी   मनवांछित वर घर मिलने की मंगल कामना कर श्रद्धा भक्ति उत्साह के साथ उपवास रखा।

आज ट्रेजडी (तीज पर्व )पर पूजा अर्चना एवं कथा श्रवण भाई वरिया राम गुरुद्वारा की गुरुद्वारा प्रमुख श्रीमती कोमल वाधवानी के विधि विधान एवं श्रद्धा भक्ति के साथद्वारा संपन्न कराई गई।

आज इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्रीमती सरिता डोडवानी कोमल वाधवानी वर्षा वाधवानी आशा वाधवानी आशा नागदेव,निकिता डोडवानी, ज्योति पंजाबी, में अपनी पहचान अनीता भोजवानी, गीता भोजवानी, अनुसूईया ठारवानी,कंचन ठारवानी, लता हरदवानी, कविता डोडवानी,आशा चावला, मीरा हरजानी,कीर्ति वासवानी, आरती आहूजा , एकता डोडवानी ,करिश्मा आहूजा, अंजलि नागदेव, कीर्ति वासवानी प्रिया जगवानी, रोशनी साधवानी, कविता खुशलानी,मुस्कान आहूजा, ज्योति नागदेव, दीपा रामानी उषा चंदनानी ,नैना मलघानी, पलक डोडवानी, सुमन वाधवानी, मोनिका नत्थानी, मान्या भोजवानी, दिशा डोडवानी, मंजू हिन्दुजा,नीता बत्रा कशिश हरजानी, कीर्ति मलघानी,जया मलघानी, पूजा डोडवानी,पुजा विधानी, अंशिका वाधवानी,शिखा हरजानी, आदि के साथ भारी संख्या में सुहागिन महिलाओं एवं कुंवारी कन्याओं ने पूजा अर्चना में भाग लिया 

               


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
content://com.whatsapp.provider.media/item/c3877cfc-ac4a-420a-b403-abbe10652ccd content://com.whatsapp.provider.media/item/7eceb051-7fa2-4c59-b61b-4a5d53ada0f9