copyright

धमतरी में सनसनीखेज वारदात, रायपुर के 3 युवकों की चाकू से गोद कर हत्या, इलाके में दहशत का माहौल

 




12 अगस्त 2025 धमतरी. जिले में तिहरे हत्याकांड की वारदात ने सनसनी मचा दी है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक कार सवार पांच युवक धमतरी घूमने निकले थे. ग्राम भोयना स्थित अनपूर्णा ढाबे पर वे कुछ पूछने के लिए रुके. 



इस दौरान उनका वहां खाना खा रहे 7-8 लोगों से विवाद हो गया. नौबत हाथापाई तक आ गई.  विवाद इतना बढ़ गया कि पांचो युवकों पर उन लोगों ने धारदार हथियार से हमला बोल दिया. जिसमें 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. बाकी दो युवकों ने भाग कर अपनी जान बचाई. मामला अर्जुनी थाने का है. 








पुलिस ने अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें कुछ नाबालिक भी बताए जा रहे है. जानकारी के मुताबिक वारदात के दौरान आरोपी नशे में थे. वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है. 










Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
content://com.whatsapp.provider.media/item/c3877cfc-ac4a-420a-b403-abbe10652ccd content://com.whatsapp.provider.media/item/7eceb051-7fa2-4c59-b61b-4a5d53ada0f9