copyright

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने दिल्ली में किया राष्ट्रीय नेताओं से भेंट हुई राजनीतिक चर्चा,

 




बिलासपुर जिले में लोकप्रिय वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात, दिल्ली प्रवास पर हैं, इस दौरान त्रिलोक श्रीवास कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं से लगातार मिल रहे हैं एवं जिले एवं प्रदेश के राजनीतिक संबंधी राजनीतिक चर्चाएं भी कर रहे हैं, श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव, कांग्रेस कार्य समिति सदस्य सांसद तारीक अनवर, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनिल जयहिंद पूर्वोत्तर राज्यों के प्रभारी डॉक्टर अजोय कुमार सचिव जितेंद्र बघेल आदि नेताओं से सहयोगियों सहित भेंट कर किया एवं बिलासपुर जिले एवं प्रदेश को लेकर राजनीतिक चर्चाएं मंत्रणा भी किया, इस दौरान श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के साथ पंडित जितेंद्र शर्मा जीतू, अल्पसंख्यक कांग्रेस के नेता मोहसिन खान, वीरेंद्र तिवारी भी उपस्थित थे ll

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
content://com.whatsapp.provider.media/item/c3877cfc-ac4a-420a-b403-abbe10652ccd content://com.whatsapp.provider.media/item/7eceb051-7fa2-4c59-b61b-4a5d53ada0f9