copyright

रिश्वत के आरोप में डॉक्टर वंदना चौधरी से मांगा गया जवाब,परिवार नियोजन और एमटीपी ऑपरेशन करने पर तत्काल लगाई गई रोक,कलेक्टर के निर्देश पर की गई कार्रवाई






बिलासपुर, 23 मार्च 2025. भ्रष्टाचार के आरोप पर जिला अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ से जवाब मांगते हुए समक्ष तलब किया गया है। डॉक्टर वंदना चौधरी से स्पष्टीकरण मांगते हुए परिवार नियोजन (टी टी) और एमटीपी(गर्भपात संबंधी ऑपरेशन) पर रोक लगा दी गई गई है।



बिलासपुर, 23 मार्च 2025.    कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक  ने ये कार्रवाई की है। एमटीपी और टीटी ऑपरेशन अब डॉक्टर रमा घोष और डॉक्टर ममता सलूजा ही पूर्णतः करेंगे। 





   बिलासपुर, 23 मार्च 2025.    दरअसल जिला अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ वंदना चौधरी के विरुद्ध सेमरचुवा की श्रीमती जमंत्री पटेल पति संतोष पटेल ने शिकायत की थी कि नसबंदी ऑपरेशन के लिए डॉक्टर ने 6 हजार रुपए की मांग की थी। 




बिलासपुर, 23 मार्च 2025.  उन्होंने दो हजार रूपए दे दिए थे। डॉक्टर चौधरी ने इसके बाद भी उन पर और पैसों के लिए दबाव बनाया।  जिसका ऑडियो साक्ष्य के रूप में शिकायतकर्ता द्वारा प्रस्तुत किया गया। 








Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.