copyright

जन औषधि सप्ताह, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन,, लोगों को स्वास्थ्य संबंधी दी गई जानकारी

 




बिलासपुर,02 मार्च 2025/भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा बिलासपुर के द्वारा श्री अवनीश शरण कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्रास बिलासपुर के कुशल मार्गदर्शन में जन औषधि सप्ताह के अंतर्गत दूसरे दिन प जन औषधि की सस्ती दवा के प्रति आम जनों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन स्थानीय कंपनी गार्डन बिलासपुर में किया गया l



बिलासपुर,02 मार्च 2025/ सवेरे 06:30 बजे से स्वास्थ्य परीक्षण हेतु डॉ अनिल गुप्ता सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय के साथ जिला चिकित्सालय की टीम उपस्थित थी। शिविर में 100 से ज्यादा लोगों की बीपी शुगर जांच की गई।



बिलासपुर,02 मार्च 2025/  सिविल सर्जन डॉ अनिल गुप्ता द्वारा शिविर में आए लोगों को बताया गया कि कैसे शुगर एवं बीपी की समस्या से बचा जा सकता है साथ ही पुरे दिन कि पोषक आहार की जानकारी दी गयी। डॉ एम . ए.जीवानी नोडल ऑफिसर रेडक्रास सोसायटी एवं पूर्व कार्यकारिणी सदस्य श्री अनिल तिवारी द्वारा लोगों स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। 







श्री अमरजीत सिंह दुआ कोषाध्यक्ष रेडक्रास प्रबंध समिति, श्री सैयद जफर अली सदस्य प्रबंध समिति, श्री सौरभ सक्सेना जिला समन्वयक श्री आदित्य पांडेय प्रभारी रेडक्रास एवं श्री प्रणय मजुमदार नोडल अधिकारी जनऔषधि के द्वारा शिविर में आए सभी लोगों को पेन एवं नोट बुक वितरित किया गया । साथ ही जन औषधि की उच्च गुणवत्ता की सस्ती दवाइयों के बारे में जानकारी दी गयी।


शिविर में श्री लक्ष्मीनारायण मिश्रा, श्री मनीष मिश्रा, श्री सुशील राजपूत, श्री आशीष गोविंद मिश्रा, श्री मोहन वैष्णव, श्रीमती अंजू ठाकुर, श्री दिनेश राठौर श्री धरम लाल साहू, सुश्री गीतेश्वरी चंद्रा, नेहा राय, रचना राय, ममता लहरे, सरिता साहू साथ ही रेडक्रास से समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.