copyright

Breaking : 9 की मौत के बाद प्रशासन अलर्ट, लोफंदी में चला विशेष साफ-सफाई अभियान

 






बिलासपुर. लोफंदी में पिछले सप्ताह हुई आकस्मिक मौत के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। गली-कूचों की साफ-सफाई, स्वास्थ्य जांच सहित एक साथ कई कदम उठाए गए हैं। ग्राम लोफंदी में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। नगर निगम की टीम ने गांव के गली-कूचों की सफाई की। पूरे सीवर सिस्टम को साफ किया गया। 




मच्छरों को भगाने के लिए फागिंग किया गया। नालियों में ब्लीचिंग पाउडर डालकर संक्रामक कीटाणुओं को नष्ट किया गया। डेंगू की आशंका के मद्देनजर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा तालाबों के पानी की जांच के लिए नमूना एकत्र किया गया। बर्ड फ्लू की आशंका को ध्यान में रखते हुए पोल्ट्री के भी नमूने लिए गए। फिलहाल कुछ दिनों तक चिकन का सेवन नही करने की सलाह दी गई। वेटरिनरी विभाग की मोबाईल यूनिट द्वारा 8-10 सेम्पल लिए गए। मुर्गियों के आकस्मिक मृत्यु होने पर विभाग को सूचित करने के निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी घर-घर पहुंच कर लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.