copyright

छत्तीसगढ़ी योग आयोग के पूर्व सदस्य रविन्द्र सिंह जी ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर गरीब मजदूर व सफाई कर्मियों को शिव जी की महा आरती बाद मिठाई फल व वस्त्र वितरण किये

 




27, फरवरी बिलासपुर. छत्तीसगढ़ी योग आयोग के पूर्व सदस्य रविन्द्र सिंह जी ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर गरीब मजदूर व सफाई कर्मियों को शिव जी की महा आरती बाद मिठाई फल व वस्त्र वितरण किये । वहीं भंडारा का भी आयोजन किया गया था।




27, फरवरी बिलासपुर, इस अवसर पर नगर निगम के पूर्व पार्षद रविंद्र सिंह शिवा मुदिलयार उत्तम चटर्जी प्रशांत पांडे बबलू केसरवानी दिलीप साहू हनु शर्मा सुषमा साहू स्मिता मोईत्रा राम चरण यादव सनी चौहान अजय गोस्वामी व महाकाल सेवा के समीर टंडन कपिल चौहान






 सुनील यादव राजू दास मानिकपुरी विक्की मनहरण समीर आडिल छवि यादव प्रमोद श्रीवास अशोक यादव दिना श्रीवास दीपक यादव शिवम मिश्रा गोलु श्रीवास सरवन पाल कल्लू भाई पप्पू बिष्ट उदय गंगवानी बबला सिंह ठाकुर पिंटू आडिल विक्रम ध्रुव यश सिंह ठाकुर आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.