copyright

वैद्यशाला में आज निशुल्क शिविर का अंतिम दिन, हड्डियों में कैल्शियम की होगी निशुल्क जांच

 




बिलासपुर। वैद्यशाला आयुर्वेद चिकित्सा एवं पंचकर्म संस्थान नेहरू चौक में 20 नवम्बर (विश्व बवासीर दिवस पर 5 दिवसीय निशुल्क चिकित्सा एवं जाच शिविर का आयोजन 20 से 24 नवम्बर 2024 तक किया जा रहा है। इस शिविर ने सभी प्रकार के मलद्वार संबंधी रोग जैसे पाइल्स, फिशर (मलद्वार का छिलना), फिस्टुला (भगदर) आदि के लिए चिकित्सा परामर्श दिया जा रहा है। रविवार को सभी रोगियों की सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के मध्य परामर्श दिया जायेगा।






इस शिविर में 6 दिनों तक आये हुये समस्त रोगियों में से 12 रोगियों का नाम चिट द्वारा 24 नवम्बर शाम 4 बजे निकालकर रोगी की सुविधानुसार शल्य चिकित्सा (क्षारसूत्र) कराई जायेगी। राज्य का यह पहला आयोजन है जी प्रतिवर्ष विगत 10 वर्षों से आयोजित हो रहा है. जिसमे शल्य चिकित्सा का पूरा व्यय संस्था द्वारा वहन किया जा रहा है।


शिविर का मुख्य एवं एकमात्र उद्‌देश्य आयुष मंत्रालय के वर्ष 2024 की भीम (विषय)- हर घर आयुर्वेद, घर-घर आयुर्वेद के प्रति जाम जनता को जागरूक कर निकित्ता (स्वास्थ्य लाभ देना ही है।

शिविर में डी मनोहर जी टेकचदानी से.नि. जिला आयुर्वेद अधिकारी, डॉ. विमल शर्मा, डॉ किरण वर्मा (शिशु रोग विशेषज्ञ, आयुर्वेद), डॉ. निहारिका सिंह. डॉ. समीक्षा, तिथि दास, डी. प्रतिभा साहू एवं संस्था के संस्थापक डॉ. मनोज चौकसे अपनी सेवायें दे रहे है।

24 नवम्बर (रविवार) को बी. एम. डी. टेस्ट (हड्डियों में कैल्शियम जांच) का भी आयोजन संस्था के माध्यम से हो रहा है। इसमें सभी उम्रदराज, महिलाओं, वृद्धजनो आदि की जांच निशुल्क की जावेगी।

जेनयां फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड 75 रोगियों की जांच करने हेतु महानगर मुंबई से उपक्रम आ रहा है। सभी जरूरतमंद रोगियों को कुछ औषधिया भी संस्था द्वारा निशुल्क दी जा रही है। शिविर में 4 दिनों में लगभग 215 रोगियों ने जांच एवं चिकित्सा प्राप्त की एवं अंतिम दिन में काफी रागियों को आने की उम्मीद है। शिविर का पंजीयन एवं जानकारी फोन नं. 07752-412224, मो. नं 80028-11002 में प्राप्त किया जा सकता है।











Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.