copyright

डीजीपी जुनेजा की अधिकारियों को दो टूक, गंगवार और नशे के कारोबार पर लगे लगाम, इन मुद्दों पर जाहिर की नाराजगी

 





रायपुर.छत्तीसगढ़ में राज्य गठन के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि पुलिस की जिलेवार बैठक हुई हो. जिसमे अधिकारियों से उनके काम की समीक्षा मांगी गई हो. इसके साथ ही लापरवाही सामने आने पर लताड़ लगाई गई हो. डीजीपी जुनेजा ये कार्य करके दिखाया है. हुआ यूँ कि 13 नवंबर की शाम बस्तर छोड़ सभी जिलों को ये आदेश दिया गया कि अगली सुबह तक रायपुर मुख्यालय में हाजरी देना है. जिसके बाद 33 में से 26 जिलों के एसपी रात को ही रायपुर के लिए रवाना हो गए. अगली सुबह सभी अधीक्षकों की सीआईडी और इंटेलिजेंस चीफ ने मीटिंग ली. इस मीटिंग के बाद करीब 3 बजे डीजीपी जुनेजा पहुंचे और आते ही उन्होंने फटकार लगाना शुरू कर दिया. जानकारी के मुताबिक इंटेलिजेंस चीफ ने डीजीपी को जिलों की पॉइंट टू पॉइंट रिपोर्ट दे दी थी. जिसमे जिलों में हुई शर्मसार करने वाली घटनाओं का जिक्र था. प्रदेश में हो रहे गंगवार और गांजा सप्लाई पर डीजीपी बेहद नाराज थे . उनके द्वारा सप्लाई लाइन पर ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. 







Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.