3 नवंबर को देश के गृह मंत्री अमित शाह के झारखंड प्रवास एवं चुनावी सभा की तैयारियां को लेकर चतरा जिला के सिमरिया विधानसभा में बैठक संपन्न हुआ।इस दौरान असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वशर्मा ने आगामी सभा के संबंध में मार्गदर्शन एवं आवश्यक कार्ययोजना तय किये ।साथ ही इस अवसर घोषणापत्र पर भी प्रकाश डाला गया ।इस अवसर पर श्री साहू ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए हमारी पार्टी ने 'पंच प्रण' के तहत कई घोषणाएं की हैं। हमारी सरकार जनकल्याण को ध्यान में रखकर कार्य करती हैं इसलिए गोगो दीदी योजना के तहत प्रत्येक महिला को 2,100 रुपये महीना मिलेगा और 500 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर मिलेगा। युवाओं के लिए 5 लाख स्वरोजगार और 2.87 लाख सरकारी पद भरे जाएंगे। "लक्ष्मी जोहार योजना" से झारखंड की बहनों को मिलेगी मिट्टी वाले चूल्हे के धुएं से आज़ादी मिलेगी।
देश के यशस्वी गृहमंत्री एवं कुशल राजनीतिज्ञ श्री अमित शाह के प्रवास के लेकर जनता में उत्साह है जो यह बतला रही है कि झारखंड से भाजपा की भ्रष्ट सरकार समाप्त होने वाली है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से चतरा सांसद कालीचरण , राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश , जिला अध्यक्ष रामदेव भोक्ता ,विनय जायसवाल , भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी उज्जवल दास ,मनोज सिंह , नरेश सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।