copyright

जिले में 5 नवंबर को एक दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम,उप मुख्यमंत्री अरूण साव होंगे मुख्य अतिथि

 




बिलासपुर. राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में 5 नवंबर को एक दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन पुलिस परेड ग्राउंड में किया जाएगा। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरूण साव बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।




    कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। पुलिस परेड ग्राउंड में 40 विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं और विकास कार्यों की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का स्टॉल लगाया जाएगा। प्रदर्शनी में शासन की कल्याणकारी योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया जाएगा। स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी। कलेक्टर ने सभी विभागों को 1 नवंबर से 6 नवंबर तक शासकीय भवनों में रोशनी किये जाने के निर्देश दिए हैं।  

           कलेक्टर ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे 1 नवंबर को अपने-अपने घरों में दीप प्रज्जवलित कर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस को उत्सव के रूप में मनाएं।   


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
content://com.whatsapp.provider.media/item/c3877cfc-ac4a-420a-b403-abbe10652ccd content://com.whatsapp.provider.media/item/7eceb051-7fa2-4c59-b61b-4a5d53ada0f9