copyright

इस राज्य की सरकार ने लिया बड़ा फैसला, गौ माता को मिला राज्यमाता का दर्जा





मुंबई. महाराष्ट्र की एकनाथ शिंडे सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए देसी गाय को राज्यमाता का दर्ज दिया है. भारतीय संस्कृति में देशी गाय की स्थिति, मानव आहार में देसी गाय के दूध की उपयोगिता, आयुर्वेद चिकित्सा, पंचगव्य उपचार पद्धति और जैविक कृषि प्रणालियों में देशी गाय के गोबर व गोमूत्र के महत्वपूर्ण स्थान को ध्यान में रखते हुए देसी गाय को अब से ‘राज्यमाता गौ माता’ घोषित करने की मंजूरी दे दी है.






 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.