copyright

नगर विधायक अमर अग्रवाल ने गणेश उत्सव की दी बधाई, विधायक निवास में पधारे श्री गणेश ..नागरिक जनों को आरती में शामिल होने किया आमंत्रित

 





 Bilaspur. बिलासपुर -गणेश उत्सव के पावन अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति पूर्व मंत्री एवं नगर विधायक  अमर अग्रवाल जी के राजेंद्र नगर निवास प्रांगण में भादो मास की शुक्ल चतुर्थी से विघ्न विनाशक, गजवदन विनायक श्री गणेश भगवान जी की स्थापना की गई है। सर्व समुदाय के सुख समृद्धि कल्याण की कामना करते हुए श्री अमर अग्रवाल ने प्रतिदिन प्रातः 9:30 बजे एवं सायं 7:30 बजे सामूहिक आरती में शामिल होने के लिए क्षेत्र वासियों एवं नगर वासियो को राजेंद्र नगर बिलासपुर निवास प्रांगण में इच्छुक  जनों को शामिल होने का आमन्त्रण दिया है। 





उन्होंने कहा श्री गणेश उत्सव के पावन पर्व पर बिलासा नगरी में घर घर एवम विभिन्न स्थलों में भगवान गणेश विराजमान किये गए है। त्योहारों की श्रृंखला में धूमधाम से, आस्था और उमंग के साथ गणेश पर्व का आयोजन किया जा रहा है।लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी के द्वारा सार्वजनिक गणेश उत्सव की शुरूआत की गई थी। देशभर में यह उत्सव अब सामाजिक सद्भावना का अनूठा उदाहरण बन गया है। गणेश उत्सव सामाजिक समरसता, भाईचारे, एकता के वातावरण को मजबूत करने तथा उल्लास और आनंद का अवसर है।विधायक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में दस दिवसीय गणेश पर्व में प्रतिदिन प्रातः काल एवं संध्या होने वाली आरती में नागरिक जन को शामिल होने सादर आमंत्रित किया गया है।नगर विधायक श्री अमर अग्रवाल ने विघ्न विनाशक भगवान गणेश से प्रदेशवासियों के जीवन को मंगलमय बनाने और समृद्धि की कामना की है।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.