copyright

रक्तरंजित होती न्यायधानी..... चाकूबाजी से फिर दहला बिलासपुर, कैसे होगा कानून व्यस्था में सुधार

 






बिलासपुर. बिलासपुर की कानून व्यवस्था चिंता का विषय बनती जा रही है. आए दिन हो रही चाकूबाजी ने न्यायधानी को रक्तरंजित कर दिया है.पुराना बस स्टैंड हत्याकांड के आरोपी को लगातार दबाव के बाद पुलिस ने ले देकर गिरफ्तार किया और इधर फिर रविवार को देर रात मगरपारा स्थित होटल सिल्वर ओक में दो गुटों के बीच चाकू और धारदार हथियारों से हिंसक झड़प हो गई.झगड़े की वजह डांस के दौरान लड़कियों से टकराने की है। घटना में शामिल युवाओं में से कई युवक नशे में धुत थे। ऐसा बताया जा रहा जिससे विवाद और भी गंभीर हो गया। इस झगड़े के दौरान जमकर मारपीट हुई और होटल से लेकर पूरे क्षेत्र का माहौल तनावपूर्ण हो गया





मिली जानकारी के अनुसार मामला इतना बढ़ गया की नौबत चाकू और अन्य खतरनाक हथियार के इस्तेमाल तक आ गई. हालात पर काबू पाने पुलिस को बुलाना पड़ा। मौके से कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया। लेकिन प्रमुख और सफेदपोश लोग वहां से भागने में सफल रहे। हिरासत में लिए गए युवाओं से सिविल लाइन पुलिस पूछताछ की जा रही है। यह पहली बार नहीं है जब इस क्षेत्र में ऐसी घटना हुई हो। कुछ समय पहले ही तारबाहर थाना क्षेत्र में बीयर की बोतल फोड़कर एक युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई थी। 








 और ये है जिला अस्पताल का हॉल



इस तस्वीर को देखकर आप खुद इस बात का अंदाजा लगा सकते है कि स्थिति पूरे कुए और तालाबो में भंग घुली है जैसी है। इस वारदात में घायल रक्त रंजित युवक अस्पताल के केजुअल्टी में तड़पते पड़ा रहा कोई देखने वाला नही था।








Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.