भाजपा दक्षिण मंडल परिवार के पदाधिकारी और सदस्यों द्वारा कद्दावर नेता व बिलासपुर के विधायक अमर अग्रवाल को जन्मदिन की बधाई लड्डू खिलाकर दी गई ।प्रदेश कार्य समिति के सदस्य अमरजीत दुआ ने पुस्पगुच्छ देकर श्री अमरअग्रवाल जी के दीर्घायु जीवन की का कामना की और बिलासपुर के विकास के लिए हमेशा की तरह निरंतर कार्य करते रहे ताकि बिलासपुर का नाम सिर्फ छत्तीसगढ़ में नही बल्कि पूरे देश में नाम हो और अपना बिलासपुर माननीय अमर अग्रवाल जी के नेतृत्व में तेजी से और आगे बढ़े ।
बधाई देने में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमरजीत दुआ मंडल प्रभारी मनीष अग्रवाल जॉन प्रभारी महेश चंद्रिकापूरे मंडल अध्यक्ष जुगल अग्रवाल मंडल महामंत्री भाजपा नारायण गौस्वमी महामंत्री अमित तिवारी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोनू रजक
पूर्व अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र केशरवानी गणेश रजक, शोभा कश्यप ,संध्या चौधरी ,चंद्रिका साहू ,आशा निर्मलकत,दीपशिखा, रिंकू सिंह, नीरज वर्मा,परवेश गुप्ता, जगदीश साव , किशोर यादव , अयोध्या डहरिया किशोर शुक्ला,साहिल कश्यप अभिषेक राज, रवि वर्मा,सचिन राव, संजय चौहान,मनीष कश्यप, हरेंद्र तिवारी ,आदि सदस्यगण उपस्थित थे