copyright

गुजरात गांधीनगर अहमदाबाद स्थित हेलीपैड एग्जिबिशन ग्राउंड में डिकोराइज वेलफेयर एसोसिएशन व आकार एग्जिबिटर के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय टेंट प्रदर्शनी डेकोराइज 2024का उद्घाटन

 







Bilaspur. आज दिनांक 24 सितंबर 2024 को गुजरात गांधीनगर अहमदाबाद स्थित हेलीपैड एग्जिबिशन ग्राउंड में डिकोराइज वेलफेयर एसोसिएशन व आकार  एग्जिबिटर के  संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय टेंट प्रदर्शनी डेकोराइज 2024का उद्घाटन गुजरात के मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेंद्र पटेल जी ,ऑल इंडिया टेंट डीलर वेलफेयर आर्गेनाईजेशन के पैटर्न अमरजीत सिंह दुआ, अध्यक्ष विपुल सिंघल, महामंत्री सरदार करतार सिंह कोचर, सीनियर वाइस चेयरमैन नवीन अग्रवाल ,महाराष्ट्र के अध्यक्ष  दादू भाई पुरोहित द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।





इस मौके पर पैटर्न अमरजीत सिंह  दुआ ने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी से छोटे व मध्यवर्गीय टेंट व्यवसाईयों को अपने रोजगार  के विस्तार में बहुत लाभ मिलता है ।माननीय मुख्यमंत्री जी से टेंट व्यवसायों पर  लगे18% जीएसटी को घटकर  पांच प्रतिशत किए जाने की मांग की ।

इस मौके पर आकार के जीतू भाई पटेल, परिमल मेहता, महाराष्ट्र से  तमिलनाडु से अध्यक्ष प्रवीण दास, महामंत्री मनीवेल ,राजस्थान से महामंत्री रविंद्र अग्रवाल, दिल्ली से अध्यक्ष विजेंद्र मान, रामनाथ चढ़ा, किशन कुमार ,मुकेश कश्यप ,महाराज से सागर चौहान ,आंध्र प्रदेश से  यामसी व अन्य राज्य से व्यवसायों ने प्रतिभाग  किया।

ऑल इंडिया टेंट डीलर  वेलफेयर आर्गेनाईजेशन के चीफ पैटर्न नट्टू भाई ने सभी टेंट व्यवसाययों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

 इस कार्यक्रम की मेजबानी डेकोराइज वेलफेयर एसोसिएशन अहमदाबाद के प्रोजेक्ट चेयरमैन पिंटू दंडवाला, अध्यक्ष जगदीश परमार ,सचिव राजू अमिन ,कोषाध्यक्ष भीखा भाई जायसवाल तथा ट्रस्ट बाबू भाई चौधरी ,हेमू भाई गांधी, समीर भाई शाह  सहित मंडप इलेक्ट्रिकल एसोसिएशन गुजरात के सदस्यों ने की।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.