रायपुर. छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव को लेकर राजनीति गर्म है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने सरकार को कंफ्यूज बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार डरी हुई है.अब तक यह तय नहीं हो पाया है कि छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव की प्रणाली क्या होगी. अब सुझाव मांगे जा रहे हैं.
वहीँ बैज ने केंद्र सरकार को भी घेरते हुए कहा कि बीजेपी जातिगत जनगणना क्यों नहीं कराना चाहती है. जिनकी जितनी आबादी उनको उतना हक़ मिलना चाहिए. इस पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने जवाब देते हुए कहा है कि प्रदेश में पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन हो चूका है. निकाय चुनाव में आरक्षण पर सरकार विचार करेगी