नई दिल्ली. आप नेता स्वाति मालीवाल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. पार्टी में पारदर्शिता की कमी को उन्होंने इस्तीफा का कारण बताया है. उन्होंने कहा कि अब आप पार्टी में भी बीजेपी की स्क्रिप्ट पढ़ी जाने लगी है. स्वाति मालीवाल के इस कदम से राजनीतिक डलियारों में खलबली मची हुई है. क्यूंकि आज ही आतिशी मार्लेना के नाम पर दिल्ली के मुख्यमत्री के नाम पर मुहर लगी है. ऐसे वक्त में उनका पार्टी छोड़ देना आपने आप में हैरान करने वाली बात है.