Bilaspur. गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा दयालबंद बिलासपुर में आज विशेष प्रोग्राम "आओ बनिए गुरसिख प्यारा"टीवी शो ऑडिशन काआयोजन किया गया। यह एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का गुरमत क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर है जो हर रविवार सुबह 10:30 बजे चैनल Chardikala Time TV पर 100 से अधिक देशों में प्रसारित होता है ।
आज दयालबंद बिलासपुर में इस क्विज शो के लिए सलेक्शन राउंड का आयोजन किया गया था जिसमें दिल्ली उत्तर प्रदेश से विशेष रूप से आओ बनिए गुरसिख प्यार की टीम ने अपनी उपस्थिति लगाई ।इस परीक्षा में 10 वर्ष से लेकर 80 वर्ष तक के बुजुर्गो ने भी भाग लिया एवं गुरुमत ज्ञान एवं सिख इतिहास से जुड़ी बहुत सी जानकारी प्राप्त की। इस क्विज शो में भाग लेने के लिए बिलासपुर दयालबंद, गोंडपारा,27 खोली , सिरगिटी एवं इसके के अलावा आसपास के जोन से तखतपुर सरगांव नवागढ़ मुंगेली पंडरिया बिल्हा अन्य सभी जगह से भी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया एवं अपने गुरुओं के इतिहास के बारे में जाना एवं सिख विरसे से जुड़े। यह कार्यक्रम आओ बनिए गुरसिख प्यार की टीम सरदार मंजीत सिंह जी गोविंद सौरभ सैनी जी एवं उनकी टीम के नेतृत्व में हुई एवं सहयोगी टीम रायपुर से आए विशेष रूप से अरमीत कौर छाबड़ा ,नवनीत कौर जसप्रीत कौर एवं अन्य सभी टीम मेंबर्स का भीसहयोग रहा ।इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा दयालबंद में आज आओ बनिए गुरसिख प्यार के पूर्व टाइटल विनर एवं ऑनलाइन विनर का भी सर्टिफिकेट मेडल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।इस उपलक्ष में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा दयालबंद के अध्यक्ष गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनदीप सिंह गंभीर अमरजीत सिंह दुआ सुरेंद्र सिंह छाबड़ा चरणजीत सिंह गंभीर अजीत सिंह सलूजा हेड ग्रंथी भाई मान सिंह जी एवं गोंडपारा प्रबंधक कमेटी सिरगिट्टी प्रबंधक कमेटी 27 खोली प्रबंधक कमेटी तखतपुर एवं सभी प्रबंधक कमेटी एवं ABGP बिलासपुर टीम की ओर से अनिल सिंह सलूजा जसवीर सिंह गांधी जगदीप सिंह मक्कड़ हरमीत कौर गंभीर दलजीत कौर सलूजा मनप्रीत कौर मक्कड़ जसबीर कौर सलूजा डॉली गंभीर अर्पित कौर अरोरा जसमीत कौर सवन्नी रीमा टुटेजा अंजलि सलूजा रश्मी गांधी प्राची सलूजा सुसमीत कौर एवं अन्य सभी का पूरा योगदान रहा।