Bilaspur. अंतराष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर आज बिलासपुर के विनोबा नगर गायत्री मंदिर परिसर योग सेन्टर में मुख्य अतिथि रविन्द्र सिंह जी पूर्व सदस्य योग आयोग छतीसगढ व योग प्रशिक्षक सतीश बरेठ जी एवं मुख्य परिवाजक द्वारिका पटेल जी की उपस्तिथि में योग साधक एवम् बिलासपुर नगर के गणमान्य नागरिकों ने अधिक से अधिक सख्या मे उपस्थित हो कर सामूहिक योग अभ्यास कर धुम धाम से अंतराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाया,


