New Delhi. रविवार को मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण के बाद सोमवार शाम को मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है. इसके तहत पहले की तरह ही राजनाथ सिंह रक्षा मंत्रालय, अमित शाह गृह मंत्रालय, अश्विनी वैष्णव को रेल मंत्रालय, नितिन गडकरी सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, एस जयशंकर विदेश मंत्रालय संभालेंगे. वहीं पंजाब में लुधियाना लोकसभा सीट से शिकस्त पाने वाले रवनीत सिंह बिट्टू को हार के बावजुद केंद्र की नई सरकार में खास जिम्मेदारी मिली है. उन्हें मोदी कैबिनेट में अल्पसंख्यक मामलों का राज्यमंत्री बनाया गया है.
बता दें कि बीजेपी ने रवनीत सिंह बिट्टू को लुधियाना लोकसभा सीट से टिकट दिया था लेकिन उन्हें बेहद ही कम मार्जिन से हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग से उन्हें हार मिली. इस चुनाव में रवनीत सिंह बिट्टू को 3 लाख 12 सौ 82 वोट मिले. बिट्टू को 20 हजार 942 वोट से हार मिली. लुधियाना लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को कुल 3 लाख 22 हजार 224 वोट मिले और वो चुनाव जीतने में कामयाब रहे. इस सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहे. आप उम्मीदवार अशोक परासर को 2 लाख 37 हजार 77 वोट मिले.
रवनीत कांग्रेस से तीन बार जीत चुके है चुनाव
रवनीत सिंह बिट्टू पहले कांग्रेस में थे. वो कांग्रेस से तीन बार चुनाव में जीत हासिल कर चुके हैं. साल 2009 में उन्हें आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट से जीत मिली थी. वहीं, साल 2014 और 2019 में वो पंजाब की लुधियाना लोकसभा सीट से पार्लियामेंट पहुंचे. इस बार यानी 2024 के लोकसभा की घोषणा से पहले उन्होंने कांग्रेस छोड़ दिया था और बीजेपी का दामन थाम लिया था, जिसका उन्हें इनाम भी मिल गया है. रवनीत सिंह बिट्टू पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते हैं. बेअंत सिंह ने पंजाब में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में उनकी जान चली गई थी. साल 1995 में आतंकवादियों ने बम से उड़ाकर उनकी हत्या कर दी थी.