News Delhi. संविधान भवन में एनडीए की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्थन का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि हम मिलकर देश के लिए काम करेंगे और सारे रुके काम पूरे होंगे. बिहार के विकास के लिए एक साथ काम करेंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि जल्दी से जल्दी सरकार का गठन हो और काम शुरू हो, हम तो चाहते थे कि आज ही शपथ हो जाए लेकिन आपकी इच्छा है कि 9 तारीख को शपथ हो. नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि इस बार जो सीटें इधर-उधर हो गई है अगली बार वह भी हम जीतेंगे.
नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि 10 साल से यह प्रधानमंत्री हैं और अब फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि हम हम सब एक साथ रहेंगे और मिलकर काम करेंगे और हम देख रहे थे इस बार कुछ लोग इधर-उधर जीत गए हैं अगली बार वह सब हारेंगे.