बिलासपुर.शरीर को स्वस्थ रखने के लिए आयुर्वेद से अच्छा ऑप्शन नहीं है. यह सिर्फ चिकित्सा पद्दति नहीं है, बल्कि जीवन को संयमित और अनुशाषित रूप से जीने का विज्ञान है. जिसके पालन करने से आप कभी किसी बड़ी बीमारी के लपेटे में नहीं आएंगे.आयुर्वेदिक औषधियां रोग के विरुद्ध शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाती हैं, ताकि आपका शरीर खुद उस रोग से लड़ सके। आयुर्वेदिक चिकित्सा के अनुसार शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए शरीर, मन व आत्मा (स्वभाव) का एक सही संतुलन रखना जरूरी होता है और जब यह संतुलन बिगड़ जाता है तो हम बीमार पड़ जाते हैं। आयुर्वेद संतुलन को बना कर रखता है और बीमारी से लड़ने के लिए इक्षाशक्ति में वृद्धि करता है. आयुर्वेदिक जीवनशैली से अपने आप पाजिटिविटी महसूस होने लगती है.
आयुर्वेद को लोग तेजी से अपना तो रहे है पर दिक्कत यहां होती है कि लोगों आयुर्वेदिक सेंटर्स और क्लिनिक्स के बारे में ज्यादा अवेयरनेस मिल नहीं पाती. जिससे उन्हें यह पता नहीं चल पता कि कहां सही गाइडेंस पाएगा.इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बिलासपुर के ऐसे आयुर्वेदिक क्लिनिक के बारे में बताने जा रहे जहाँ जटिल से बीमारियां ठीक हुईं हैं.
अरपा पुल के पास, मेंन रोड, नेहरू चौक में डॉक्टर मनोज चौकसे की वैद्यशाला स्थित ( 98271-71060, 81098-63568) है. जहां जड़ी-बूटियों और पंचकर्म जैसी प्राचीन आयुर्वेदिक पद्दति को इस्तेमाल करके जटिल से जटिल बिमारियों का इलाज किया जाता है. यहाँ लकवा, सोरायसिस,पाइल्स, माइग्रेन जैसी बिमारियों समस्या को जड़ से ठीक किया जाता है.