copyright

अवैध होर्डिंग के खिलाफ अभियान का असर, 31 से अधिक अवैध होर्डिंग मालिकों ने कराया वैध, अब तक 300 के खिलाफ की गई है कार्रवाई

 





Bilaspur. एक महीने की कार्रवाई में नगर निगम को अब तक 54 लाख रूपये का राजस्व मिला है। यें राशि निगम को पुराना बकायादार और अवैध होर्डिंग के वैध कराने पर मिला है। जिनमें 31 से अधिक अवैध होर्डिंग मालिको ने अपने होर्डिंग को विधिवत रूप से वैध कराया है। 






निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर पिछले एक माह से अवैध होर्डिंग और बैनर पोस्टर के खिलाफ नगर निगम ने अभियान छेड़ा हुआ है,जो आगे भी जारी रहेगी। इससे पूर्व निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार ने सभी रजिस्टर्ड विज्ञापन एजेंसियों की बैठक लेकर उनके द्वारा लगाए गए होर्डिंग का सत्यापन,स्ट्रक्चर सर्टिफ़िकेट और बीमा पालिसी जमा करने के निर्देश दिए थे,सर्टिफ़िकेट और अन्य कागजात जमा नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी। जिसके बाद विज्ञापन एजेंसी और होर्डिंग संचालकों ने सर्टिफिकेट जमा किया था और अपने अवैध होर्डिंग को वैध कराए।





पिछले एक माह में नगर निगम ने 300 से अधिक अवैध छोटे बड़े होर्डिंग और बोर्ड के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हटाया है। इसके अलावा चौक चौराहों में लगने वाले बैनर पोस्टर को भी हटाने लगातार कार्रवाई की जा रही है। 










निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा था की होर्डिंग जहां लगा हैं वहां सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए उसका इंतजाम करें। आकाशीय बिजली आंधी तूफान और अन्य तरह की होने वाली दुर्घटनाओं से जनहानि ना हों यह सुनिश्चित करें। जनहानि होने पर एजेंसी जिम्मेदार होंगे और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
content://com.whatsapp.provider.media/item/c3877cfc-ac4a-420a-b403-abbe10652ccd content://com.whatsapp.provider.media/item/7eceb051-7fa2-4c59-b61b-4a5d53ada0f9